img-fluid

भू-माफिया बाप फरार, बेटा 420 में गिरफ्तार

November 20, 2021

  • अनुबंध के बावजूद भी ड्यूप्लेक्स की रजिस्ट्री न करने पर दर्ज हुआ प्रकरण

जबलपुर। धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे भू-माफिया डीएम मंसूरी के बिल्डर बेटे मोह. इस्माईल उर्फ गुड्ड मंसूरी पर अधारताल पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी ने एक ड्यूप्लेक्स का विक्रय कर 33 लाख रुपये ले लिये, लेकिन महीनोंं बीत जाने के बाद भी उसकी रजिस्ट्री नहीं की, इतना ही नहीं ड्यूप्लेक्स में निवासरत् पीडि़त परिवार को आरोपी ने किरायेदार बताकर दी गई राशि काटकर वापस देते हुए धमकाना शुरु कर दिया, जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस ने बताया कि अधारताल पुष्पक नगर निवासी 53 वर्षीय मीना जाटव पति इंद्रकुमार जाटव ने लिखित शिकायत दर्ज करायी कि उन्होने ईस्माईल उर्फ गुड्डू मंसूरी पिता डीमए मंसूरी से एक ड्यूप्लेक्स का सौदा करीब साढ़े 35 लाख रुपये में किया था।



आरोपी ने महर्षि महेश योगी वार्ड पुष्पक नगर में 837 वर्ग फिट का ड्यूप्लेक्स के लिये अनुबंध करते हुए ढाई लाख रुपये लिये, इसके बाद चैक के माध्यम से 33 लाख रुपये की राशि उनके पति इंद्रकुमार जाटव ने उन्हें प्रदान की। इसके बाद अप्रैल 2020 में उन्हें पजेशन भी दे दिया, लेकिन न तो पुट्टी कराई और न ही खिड़की दरवाजे और न ही बिजली फिटिंग करायी, उक्त कार्य पीडि़त ने ही अपनी राशि देकर कराया। इसके बाद उन्होने शेष बची राशि लेकर रजिस्ट्री करने कहा तो आरोपी मना करने लगा और कहने लगा कि तुम लोग किरायेदार हो जो राशि दी है उसका 25 फीसदी राशि काटकर मैं वापस करूंगा, तुम्हें मकान खाली करना होगा। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ईस्माईल उर्फ गुड्डू मंसूरी पिता डीमए मंसूरी के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का बाप डीएम मंसूरी धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा है, जिसकी भी तलाश पुलिस कर रहीं है।

Share:

मैहर मंदिर में अवैध रूप से काबिज पुजारी पर कलेक्टर मेहरबान!

Sat Nov 20 , 2021
याचिका में आरोप, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगी परिपालन रिपोर्ट जबलपुर। मैहर स्थित शादरा मंदिर के पुजारी पर अवैध रूप से काबिज होने व कार्रवाई न किये जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। दायर मामले में कहा गया है कि पूर्व में दायर अवमानना याचिका की सुनवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved