img-fluid

फर्जी दस्तावेजों और अंगूठे लगाकर करोड़ों की जमीनें हड़प फरार हो गए भूमाफिया

July 11, 2022

पानिया के चर्चित 6 एकड़ जमीन घोटाले का, मौके पर टाउनशिप हो रही है विकसित

इंदौर। खजराना क्षेत्र के भगोड़े भूमाफिया (land mafia) भाइयों के खिलाफ पुलिस ने दो-दो हजार रुपए के ईनाम घोषित किए हैं। अभी 2 अप्रैल को लसूडिय़ा थाने में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इन दोनों भाइयों अनवर पटेल और उस्मान पटेल ने किसानों के साथ धोखाधड़ी कर नकली दस्तावेजों (fake documents) और फर्जी अंगूठा निशानी के जरिए करोड़ों की जमीनें हड़प ली और फिर निजी बिल्डर-कालोनाइजरों को बेचकर उस पर टाउनशिप विकसित कराई जा रही है। घरों और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के बावजूद ये दोनों भाई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।


अग्निबाण ने कई वर्ष पूर्व मौरूसी किसान की इस जमीन की धोखाधड़ी को उजागर किया था और तत्कालीन कलेक्टर मनोज श्रीवास्तव ने स्वमेव निगरानी में लेकर तहसीलदार के आदेश को निरस्त किया, लेकिन फिर बाद में राजस्व मंडल से लेकर भोपाल में बैठे आला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से लेकर इंदौरी नेता भी इसमें शामिल हो गए। ग्राम निपानिया की सर्वे नं. 77/1 की इन जमीनों की धोखाधड़ी अनवर और उस्मान पटेल ने की। 6 एकड़ जमीन का नामांतरण खुद को मौरूसी किसान बताकर फर्जी तरीके से करवा लिया और उसमें अंतर सिंह के फर्जी अंगूठे लगाए। जबकि वह वहां मौजूद ही नहीं था। बाद में जब उसके अंगूठा निशानी का मिलान समिति रजिस्टर में उपलब्ध निशान से किया गया तो वह भिन्न पाया गया। पुलिस के भी कुछ अधिकारियों ने इस मामले में तोड़बट्टे कर लिए। मगर जब बाद में आला अधिकारियों को जानकारी मिली तो उन्होंने सख्ती से जांच करवाई और फिर अभी 2 अप्रैल को अनवर और उस्मान के खिलाफ कनाडिय़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन ये दोनों भाई फरार हो गए, जिसके चलते अभी पुलिस उपायुक्त झोन 2 संपत उपाध्याय ने दो-दो हजार का ईनाम घोषित किया है।

 

Share:

इंदौर में 10 दिन में ही मिल गए 528 कोरोना मरीज, सैम्पलों की संख्या भी बढ़ी

Mon Jul 11 , 2022
अधिकांश मरीज घरों में ही स्वस्थ, स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरजनित बीमारियों से बचने की दी सलाह इंदौर।  कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या कम-ज्यादा हो रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में 70 नए मरीज बताए गए, जो कि 440 सैम्पलों की जांच से सामने आए। इंदौर जिले (indore district) में फिलहाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved