• img-fluid

    सीएम के निशाने पर भू माफिया मिलावटखोर और ड्रग सप्लायर

  • December 11, 2020

    • गुटखा, गांजा अफीम तस्करों की फिर बढ़ी मुश्किलें

    भोपाल। प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। साथ ही सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले और लोगों की जमीन हड़पने वाले भूमाफिया पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस बीच नशा माफिया भी सरकार के निशाने पर आ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को तल्ख लहजे में कहा है कि अब प्रदेश की धरती से नशा माफिया की कमर तोड़ दें। जो लोग युवाओं को नशे की दुनिया में ले जा रहे है। उन्हें सलाखों के पीछे भेज दें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि माफिया के खिलाफ बेखौफ होकर कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को कहा कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों की आपूर्ति का कार्य चल रहा है। इसकी जानकारी उन्हें विभिन्न स्त्रोतों से मिल रही है। प्रदेश में स्पेशल टीम गठित कर इस अनैतिक कारोबार और नशे की लत बढ़ाने के कार्य को रोका जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के अपराधों से जुड़े व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाये। स्कूल और कॉलेज के बच्चों को नशे की आदत डालकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। विद्यार्थी ड्रग्स के उपयोग के दुष्परिणामों से अनभिज्ञ रहते हैं। उन्हें समझाईश देकर भी गलत दिशा में जाने से रोका जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं द्वारा नशीले पदार्थ के प्रयोग को गंभीरता से लिया जाए। इस संबंध में संचालित अभियान की प्रगति से उन्हें नियमित रूप से अवगत करवाया जाए।

    इंदौर में क्राइम ब्रॉच में बड़ी सर्जरी
    युवाओं खासकर महिलाओं को नशे की लत लगाने का मामला इंदौर में सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। इंदौर में नशा माफिया की बढ़ती सक्रियता पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की है और डीजीपी को बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद इंदौर आईजी ने इंदौर क्राइम ब्रॉच में बड़ी सर्जरी कर डाली। क्राइम ब्रॉच के 30 लोगों को लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई को नशा माफिया से जोड़कर देखा जा रहा है।

    सीएम खुद रख रहे हैं माफिया पर कार्रवाई पर नजर
    मुख्यमंत्री ने पिछले महीने भूमाफिया एवं मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू करने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रदेश भर में भूमाफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है। अभी तक सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर, जबलपुर, भोपाल में की गई है। बड़वानी कलेक्टर ने 16000 वर्गफीट पर बने अवैध शॉरूम को खाली कराया है। कारेाबारी ने सरकारी जमीन पर 10 करोड़ की लागत से शोरूम बना रखा था। कारोबारी ने शोरूम खाली कर दिया है। भोपाल में अभी तक सिर्फ कांगे्रस विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण और सालों से सरकारी जमीन पर बसे ईरानी डेरे पर बुल्डोजर चलाया है। जबकि राजधानी में रसूखदारों में कई स्थानों पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है।

    Share:

    लोकतंत्र को मजबूती देगा नया संसद भवन: विष्णुदत्त शर्मा

    Fri Dec 11 , 2020
    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संसद के जिस नए भवन का भूमिपूजन किया है, वह न सिर्फ आकार में बड़ा होगा, बल्कि सभी आधुनिक सुविधाओं और प्रणालियों से युक्त भी होगा। संसद का यह नया भवन संसदीय प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को कम करके उन्हें सुगम बनाएगा, वहीं देश में लोकतंत्र को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved