• img-fluid

    किला मैदान में मिली जमीन, 427 करोड़ से एसटीपी बनेगा

  • December 19, 2023

    कई दिनों से जमीन के लिए चल रही थी मशक्कत, मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे प्रशासन ने की आवंटित

    इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam) ने शहरभर में दस एसटीपी (STP) बना दिए हैं और 11वें एसटीपी का काम सिरपुर तालाब क्षेत्र में चल रहा है। इसके अलावा किला मैदान क्षेत्र में बनाए जाने वाले एसटीपी के लिए कई दिनों से जमीन ढूंढी जा रही थी और बाद में निगम ने प्रशासन से आग्रह कर जमीन मांगी तो किला मैदान रोड पर बने मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे खाली पड़ी डेढ़ हेक्टेयर जमीन मिल गई है।


    अब तक शहर के कई स्थानों पर बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में हर रोज बड़ी मात्रा में ड्रेनेज का पानी साफ कर उसे उपयोगी बनाया जा रहा है। हर रोज 350 एमएलडी से ज्यादा पानी शहर के दस एसटीपी में साफ होता है और इस पानी की खपत के लिए तमाम प्रयास निगम द्वारा किए जा रहे हैं। कुछ महीनो पहले ही सिरपुर तालाब क्षेत्र में सबसे बड़ा एसटीपी बनाने का काम शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है। इस एसटीपी का काम एक साल में पूरा होगा और द्वारकापुरी से लेकर हवा बंगला, चंदननगर और अन्य कई कॉलोनियों के ड्रेनेज के पानी को एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा, जहां पानी ट्रीट कर उसे उपयोगी बनाया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर के अधिकांश हिस्सों को कवर कर एसटीपी बनाने की प्रक्रिया की गई थी और इसके चलते किला मैदान क्षेत्र में एसटीपी बनाने के लिए काफी दिनों से मशक्कत चल रही थी। पहले रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल के समीप खाली पड़ी जमीन पर एसटीपी बनाने की योजना थी, लेकिन वहां कुछ दिक्कतों के चलते इसे निरस्त कर दिया गया। कई अन्य स्थानों पर जमीनें ढूंढने के प्रयास चलते रहे और बाद में प्रशासन से एसटीपी के लिए निगम ने जमीन मांगी। हाल ही में प्रशासन ने किला मैदान रोड पर मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे खाली पड़ी नजूल की डेढ़ हेक्टेयर जमीन निगम को देने के आदेश जारी कर दिए हैं और वहां अब 35 एमएलडी का प्लांट बनाया जाएगा, जिसके लिए तमाम प्रक्रियाएं चल रही हैं। नए एसटीपी के लिए 427 करोड़ के टेंडर भी जारी किए जाएंगे। सिरपुर और किला मैदान का एसटीपी बनने के बाद शहर में कुल एक दर्जन एसटीपी हो जाएंगे।

    Share:

    सपा के तालमेल पर कांग्रेस निकाल रही काट, राहुल, खरगे और प्रियंका का भी यूपी से लड़ने का प्लान?

    Tue Dec 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । विपक्ष के INDIA गठबंधन (alliance)की आज चौथी मीटिंग(Meeting) होने वाली है। इस मीटिंग से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)की पार्टी टीएमसी ने बंगाल में कांग्रेस (Congress)को महज 2 सीटें देने के संकेत दिए हैं। वहीं सपा भी कई बार यह दोहरा चुकी है कि जिसकी जहां ज्यादा ताकत है, उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved