नई दिल्ली. गुरुग्राम (Gurgaon) के शिकोपुर लैंड (Shikopur Land) डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को करीब 5 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि शिकोहपुर में करीब साढ़े तीन एकड़ ज़मीन का लैंड यूज़ कैसे और किस-किस की मिलीभगत से बदला गया. ED ने रॉबर्ट वाड्रा को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान वाड्रा ने कहा कि इन लोगों (ED) को मुझसे बहुत प्यार है, ये मुझे बुलाते रहेंगे- जय हिंद.
56 वर्षीय रॉबर्ट वाड्रा बुधवार सुबह करीब 11 बजे ईडी के ऑफिस में पहुंचे, जहां उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें अंदर भेजने से पहले गले लगाया. रॉबर्ट वाड्रा दोपहर में थोड़े समय के लिए लंच के लिए घर गए और फिर पूछताछ में शामिल हुए. वह शाम 6 बजे के करीब ईडी कार्यालय से बाहर निकले. प्रियंका गांधी दिन भर ईडी कार्यालय में विजिटर्स रूम में रहीं.
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को गुरुवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक दो दिनों में वाड्रा से लगभग 11 घंटे पूछताछ हुई और उन्हें करीब दर्जनभर सवालों का सामना करना पड़ा. उनके बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किए जा रहे हैं.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है. अगर मैं बीजेपी में होता, तो शायद ये सब नहीं होता. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की भावना” करार देते हुए कहा कि देश की जनता अब जांच एजेंसियों पर भरोसा नहीं करती.
ये मामला गुरुग्राम के मानेसर-शिकोहपुर (वर्तमान सेक्टर-83) क्षेत्र की एक जमीन से जुड़ा है, जिसे रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी 2008 में 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, यह जमीन बाद में सितंबर 2012 में डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेची गई. मामला तब विवादों में आया जब IAS अधिकारी अशोक खेमका ने जमीन के म्यूटेशन को रद्द कर दिया और इसे राज्य के समेकन अधिनियम और अन्य प्रक्रियाओं का उल्लंघन बताया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved