इंदौर। कार की शौकीनों के शहर के रूप में पहचान बना चुके इंदौर में नए साल की शुरुआत एक और सुपर कार के साथ हुई है। नए साल में शहर में पांच करोड़ की लैम्बोर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर आई है। इस कार को इंदौर के एक उद्योगपति ने मुंबई से खरीदकर इंदौर में रजिस्टर्ड करवाया है। खास बात यह है कि पांच करोड़ की इस कार को इंदौर आरटीओ में रजिस्टर्ड करवाने के लिए 70 लाख का टैक्स भी चुकाया गया है। टैक्सी की यह राशि इतनी बड़ी है कि इसमें भी आसानी से कोई लक्जरी कार खरीदी जा सकती है।
आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि इसे एसआर ग्रुप द्वारा खरीदा गया है और इसके लिए 0008 नंबर बुक किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में लक्जरी कारें अब आम हो चुकी हैं। शौकीन लोग इन्हें विदेशों तक से आयात कर रहे हैं। कई कंपनियों के शोरूम दिल्ली-मुंबई में हैं तो वहां से भी इन्हें लाकर इंदौर में रजिस्टर्ड किया जा रहा है।
3.5 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पर पहुंच जाती है कार
पीले रंग की यह कार टू सीटर कन्वर्टेबल है। 5204 सीसी की यह कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है। पिछले साल इसी कैटेगरी की एक ब्राइट ऑरेंज कार कोयला कारोबारी तपन अग्रवाल ने भी खरीदी थी, जिस पर पसंदीदा रंग के लिए उन्होंने 32 लाख रुपए अलग से चुकाए थे। अग्रवाल ने इसे सीधे इटली से आयात किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved