• img-fluid

    Lamborghini ने भारत में लॉन्‍च की अपनी धांसू कार, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

  • November 26, 2022

    नई दिल्‍ली। लेम्बोर्गिनी (Lamborghini ) ने भारतीय बाजार (Indian market) में यूरूस परफॉर्मेंट (Urus Performante) लॉन्च कर दी है. इसे इसी साल अगस्त में ग्लोबल लेवल पर अनवील किया गया था. इसके चार महीने के भीतर अब एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा गया है. नई Lamborghini Urus Performante सुपर एसयूवी को 4.22 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि, इसका और Toyota Fortuner का कोई मुकाबला नहीं है लेकिन अगर कीमत पर ध्यान दें तो Lamborghini Urus Performante की कीमत 12 Toyota Fortuner की कीमत (बेस वेरिएंट) के बराबर है. Fortuner की शुरुआती कीमत 32.59 लाख रुपये है.


    नई Lamborghini Urus Performante में पहले वाला ही 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन मिलेगा, जो रेगुलर Urus में भी मिलता है. हालांकि, यह 666 hp यानी स्टैंडर्ड Urus से 16 hp ज्यादा पावर जनरेट करेगा. यह 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो रेगुलर Urus के बराबर ही है. यह 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस मामले में यह रेगुलर Urus से 0.3 सेकंड तेज है. इसकी टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है. नई Lamborghini Urus Performante में चार ड्राइविंग मोड- स्ट्राडा (स्ट्रीट), स्पोर्ट, कोर्सा (ट्रैक) और रैली मिलते हैं.

    डिजाइन के मामले में लेम्बोर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट, इस सुपर एसयूवी के स्टैंडर्ड वर्जन के जैसी ही है. हालांकि, इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं, जैसे- इसे ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बम्पर, कूलिंग वेंट्स के साथ नया बोनट और बहुत सारे कार्बन फाइबर एलिमेंट दिए गए हैं. इसमें नया टाइटेनियम एग्जॉस्ट भी दिया गया है. यह कुल मिलाकर पहले से 47 किलोग्राम हल्की है. Urus Performante के केबिन में भी हल्के-फुल्के बदलाव नजर आते हैं. Lamborghini Urus Performante भारतीय बाजार में ऑडी आरएसक्यू8 और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707 जैसी कारों को टक्कर देगी.

    Share:

    Sara Ali Khan ने बिकनी लुक में फैंस को सिखाए जिंदगी जीने के गुर

    Sat Nov 26 , 2022
    बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सारा अली खान कलरफुल टू पीस बिकिनी के साथ वाइट कलर की श्रग पहने नजर आ रही है। तस्वीर में (Sara Ali Khan) वह स्विमिंग पूल के किनारे साइकिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved