img-fluid

Lamborghini ने भारत में लॉन्‍च की एक और सुपरकार, फीचर्स देख झूम उठेंगे आप !

December 11, 2022

नई दिल्ली। लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) की ओर से स्टेराटो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस सुपरकार (supercar) को ग्लोबल लेवल पर अमेरिका में लॉन्च किया था। यह कंपनी की पहल ऑल टेरेन सुपरकार है। जिससे ऑफ रोडिंग भी की जा सकती है। कंपनी ने ड्राइविंग के लिए इसमें र्स्टाडा, स्पोर्ट और रैली मोड दिए गए हैं।

खासियत
इस सुपरकार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक सुपरकार होने के बाद भी इससे ऑफ रोडिंग की जा सकती है। कंपनी ने इस कार को ऑफ रोडिंग के लिए खासतौर पर तैयार किया है। इसके सस्पेंशन ट्रैवल को बढ़ाया गया है। सस्पेंशन ट्रैवल को 44 मिमी तक बढ़ाने के अलावा एल्यूमिनियम फ्रंट अंडरबॉडी प्रोटेक्शन (Aluminum Front Underbody Protection) और रीइन्सफोर्ड सिल्स और रुप माउंटिड एयर इनटेक दिए गए हैं।


इंजन खासियत
सुपरकार में इंजन भी काफी दमदार दिया गया है। कंपनी की ओर से हुराकान स्टेराटो में 5.2 लीटर का वी10 इंजन दिया गया है। जो इसके स्टैंडर्ड वर्जन में भी मिलता है। इस इंजन से कार को 610 बीएचपी और 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्टैंडर्ड हुराकान के मुकाबले स्टेराटो का इंजन 30 बीएचपी और 40 न्यूटन मीटर कम ताकत देता है। इसके बाद भी यह काफी तेज सुपरकार है। जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को हासिल करने में इसे सिर्फ 3.4 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से हुराकान स्टेराटो का प्रोडक्शन फरवरी 2023 तक शुरू किया जा सकता है। जिसके बाद इसकी डिलीवरी की शुरूआत साल 2023 की दूसरी तिमाही से शुरू हो सकती है। खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इस वैरिएंट की सिर्फ 1499 कारें ही बनाई जाएंगी। जिसमें से कुछ की भारत में डिलीवरी हो सकती है।

क्या है कीमत
कंपनी ने हुराकान स्टेराटो को 4.61 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

उरुस परफॉर्मेंते भी हुई है लॉन्च
लैम्बॉर्गिनी की ओर से 15 दिन के अंदर यह दूसरा लॉन्च रहा। इससे पहले 24 नवंबर को कंपनी की ओर से एसयूवी उरुस की परफॉर्मेंते को भी लॉन्च किया गया था। कंपनी ने एसयूवी 4.22 करोड़ रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

Share:

Shraddha Murder: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल, 2 थानों के अफसर जांच के दायरे में

Sun Dec 11 , 2022
मुंबई: श्रद्धा मर्डर केस में लापरवाही बरतने के आरोपों के बाद मानिकपुर और तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के पिता विकास वालकर के आरोपों के बाद मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के आला अधिकारियों ने इस जांच के आदेश दिए हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved