इंदौर। नेताओं के प_े जो करे वो कम है। लालवानी समर्थक एक भाजपा कार्यकर्ता ने खाटू श्याम के नाम पर लगाए गए मेले में कमाई की बड़ी दुकान खोल ली। यही नहीं उसने अपने ही सरकार के इंदौर विकास प्राधिकरण को चूना लगाया और 5 हजार वर्गफीट जमीन का किराया जमा कर दिया। शिकायत हुई तो मालूम पड़ा कि 63 हजार वर्गफीट पर मेला लगा हुआ है, जहां प्रतिदिन लाखों रुपए की कमाई हो रही है और प्राधिकरण को 43 दिन के किराये के सवा दो लाख रुपए भी पूरे नहीं मिले हैं।
विजयनगर चौराहे के पास आईडीए के मैदान में खाटू श्याम के नाम से एक मेला आयोजित किया गया है, जिसके आयोजक संस्था आवज ए यूनिटी ऑफ पीपुल यू. मंडल समिति एमजी रोड हैं। मेले के कर्ताधर्ता सांसद शंकर लालवानी के समर्थक दीपक पंवार हैं जो हाल ही में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सावन सोनकर खेमे से जुड़ा हुआ है। आयोजकों ने जो अनुमति इंदौर विकास प्राधिकरण से ली है, उसमें 5 हजार स्कवेयर फीट का किराया देकर मात्र 2 लाख 15 रुपए 43 दिन के लिए जमा किए हैं, जबकि यहां मेले में प्रवेश के 30 रुपए, पार्किंग के 20 रुपए के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का शुल्क तय है।
मेले में खाटू श्याम का दरबार लगाया हुआ है, जिसके दर्शन के लिए लोग आते हैं। वहीं स्टॉल का किराया भी यहां मनमाना लिया जा रहा है। एक दिन में करीब 3 हजार लोग यहां आते हैं, जिससे लाखों रुपए की कमाई आयोजकों को हो रही है, जबकि आईडीए को केवल 2 लाख 13 हजार रुपए ही मिले। एक शिकायत के बाद जब प्राधिकरण के अधिकारियों ने वहां जाकर नपती की तो उन्हें मालूम पड़ा कि पूरा मेला 63 हजार वर्गफीट से ज्यादा भूमि पर लगा है, जिसका किराया ही लाखों रुपए में होता है। इस पर 27 लाख रुपए और जमा करने का नोटिस आईडीए ने आयोजकों को दिया। हालांकि आयोजकों ने बढ़े हुए किराये के मामले में कल हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved