• img-fluid

    सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, कहा- मुंह ठुर देंगे, जानें क्‍यों?

  • May 20, 2021

    पटना। बिहार (Bihar) में आरजेडी नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर(Covid Care Center) खोले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विरोधी इसे तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) की राजनीतिक नौटंकी बता रहे हैं तो RJD इसके जरिये सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था (Government health system) पर निशाना साध रही है. इन सबके बीच लगातार लालू परिवार(Lalu Family) पर हमलावर रहने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी(Former Deputy Chief Minister of Bihar Sushil Modi) और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य(Lalu Yadav’s daughter Rohini Acharya) आमने-सामने आ गए हैं.
    दरअसल, सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनों पर तंज कसा और पूछा कि उनकी दो बहनें MBBS हैं फिर कोरोना संक्रमण के दौरान उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गई? सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता. कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?’



    इतना ही नहीं, सुशील मोदी ने तेजस्वी की बहनों पर भी तंज कसा. मोदी ने लिखा कि ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता. बिना डॉक्टर, उपकरण-स्वास्थ्यकर्मी के किसी परिसर में केवल कुछ बेड लगा देने से अस्पताल नहीं हो जाता. इससे केवल अस्पताल होने का नाटक किया जा सकता है.’
    सुशील मोदी के ट्वीट से आगबबूला हुई तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को लुच्चा बताते हुए उनकी बहनों पर भी कटाक्ष कर दिया. रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी को मुंह तोड़ने की धमकी देते हुए लिखा कि ‘ई हाफ़ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी/कान कटनी/चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनो को? लुच्चा कहीं का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है, मुंह टेढ़वा.’
    रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि ‘आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह ठुर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक. ई सुशील मोदी थेठर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं. खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रफ़ेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है.’
    गौरतलब है कि सुशील मोदी के ट्वीट के जवाब में रोहिणी आचार्य ने एक दर्जन ट्वीट किए हैं और सुशील मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाई है. रोहिणी के समर्थन में आरजेडी के कई नेताओं ने कमेंट किए हैं.

    Share:

    आठ राज्यों में कोविड के एक लाख से अधिक मामले, 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक

    Thu May 20 , 2021
    नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि आठ राज्यों में कोविड (Covid) के एक लाख से अधिक मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है। महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोविड के मामलों में कमी आई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved