रांची। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में लालू को रांची की सीबीआई कोर्ट से 7 साल की सजा सुनाई गई है। लालू ने आधी सजा काट लेने के आधार पर जमानत मांगी है।
पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जमानत का विरोध करते हुए दावा किया था कि लालू की आधी सजा पूरी नहीं हुई है। इसलिए जमानत का लाभ नहीं मिल सकता। इस पर हाईकोर्ट ने निचली अदालत और जेल की रिपोर्ट की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था और यह बताने को कहा था कि आधी सजा पूरी हुई है या नहीं। लालू के खिलाफ झारखंड में चारा घोटाले के 5 मामले चल रहे हैं। चार में उन्हें सजा सुनाई गई है। इनमेें 3 में उन्हें आधी सजा काटने पर जमानत मिल गई है। एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved