नई दिल्ली। आरआरबी घोटाले (rrb scam) में शुक्रवार को सीबीआई ने लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे पहले सीबीआई ने लालू परिवार के चार सदस्यों समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। लालू पर आरोप है कि रेल मंत्री (railway Minister) रहने के दौरान रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों की कीमती जमीनें अपने करीबी लोगों के नाम लिखवाई थीं। बाद में इन जमीनों को अपने और परिवार के सदस्यों के नाम गिफ्ट करा दिया था।
एफआईआर में लालू, राबड़ी के अलावा बेटी मीसा और बेटी हेमा (daughter misa and daughter hema) का नाम है। हेमा का नाम पहली बार किसी मामले में सामने आया है। हेमा लालू यादव की पांचवी बेटी हैं। हेमा यादव ने बीआईटी रांची से बीटेक की डिग्री ली है। हेमा की शादी दिल्ली की एक पॉलिटिकल फैमिली (political family) में हुई है। हेमा के पति का नाम विनित यादव भी पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं।
राजद सुप्रीमो पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलाने का मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए उचकागांव के इटवा गांव के हृदयानंद यादव के घर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि लालू की पांचवी बेटी को गिफ्ट के तौर पर हृदयानंद यादव ने जमीन दी थी। हृदयानंद चौधरी पटना में रेलवे के कॉचिंग कॉम्पलेक्स में खलासी का काम करते हैं।
उनके शिक्षक भाई देवानंद यादव ने बताया कि वे हेमा यादव को भावनात्मक बहन मानते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जमीन गिफ्ट के तौर पर दी थी। 13 फरवरी 2014 को हृदयानंद चौधरी ने अपनी कीमती जमीन लालू की बेटी हेमा को गिफ्ट किया था। बताया जा रहा है कि कुछ कागजात सीबीआई की टीम अपने साथ लेकर चली गई। वहीं एक रीसिविंग भी उनके भाई देवानंद चौधरी को मीरगंज थाने पर ले जाकर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved