• img-fluid

    अपने दोनों भाईयों से ज्यादा पढ़ी लिखी है लालू यादव की सातों लड़कियां, हासिल की है यह डिग्रीयां

  • May 24, 2021

     

    पटना। भले ही आरजेडी प्रमुख (RJD Chief) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की राजनीतिक विरासत की बागडोर उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के हाथ में हो, लेकिन लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी मीसा और रोहिणी भी पॉलिटिक्स (Politics) को लेकर सक्र‍िय द‍िखती हैं. आजकल उनकी बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ना सिर्फ अपने पिता और परिवार के लिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रही हैं, बल्कि अपने पिता और भाई के सियासी विरोधियों पर भी लगातार निशाना साध रही हैं. आइए जानते हैं कि कैसा है लालू प्रसाद यादव का परिवार… 

    लालू-राबड़ी की सात बेटियां हैं. मीसा और रोहिणी के बाद तीसरी बेटी चंदा यादव की शादी एयरलाइंस पायलट विक्रम सिंह, चौथी बेटी रागिनी की शादी यूपी के सपा नेता राहुल यादव, पांचवीं बेटी हेमा की शादी दिल्‍ली के नेता विनीत यादव, छठी बेटी धन्‍नु उर्फ अनुष्‍का की शादी हरियाणा के राजनेता चिरंजीवी राव और सातवीं बेटी राजलक्ष्‍मी की शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. वहीं बेटे तेज प्रताप यादव की शादी विवादों में है और सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव का विवाह अभी नहीं हुआ है.

    रोहिणी आचार्य आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. रोहिणी की शादी बिहार में ही औरंगाबाद जिले के रहने वाले पेशे से कंप्‍यूटर इंजीनियर राव समरेश सिंह से हुई है. समरेश सिंह शादी के वक्त अमेरिका में जॉब कर रहे थे, लेकिन फिलहाल सिंगापुर में एक कपंनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 

    आपको बता दें कि लालू यादव की सातों बेट‍ियां अपने भाईयों से पढ़ाई लिखाई में बहुत आगे हैं. छात्र राजनीति से पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव एलएलबी और पोस्ट ग्रेजुएट हैं. वहीं उनकी बेटियां भी एमबीबीएस, बीटेक और अच्छी अच्छी डिग्रियां ले चुकी हैं, हालांकि उनके बेटों ने कुछ खास पढ़ाई नहीं की है. 

    लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने 1993 में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था. वो राजनेता के साथ साथ चिकित्सक भी हैं. मीसा भारती ने 10 दिसंबर, 1999 को कंप्यूटर इंजीनियर शैलेंद्र कुमार से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं. 


    लालू यादव की तीसरी बेटी चंदा ने अपने पिता लालू यादव की तरह एलएलबी किया है. चंदा यादव ने पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज से वकालत की डिग्री ली है. वो अपने पिता को आदर्श मानती हैं. वहीं छोटी बेटी रागिनी यादव इंटर पास हैं. उन्होंने रांची के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक के लिए 12वीं के बाद एडमिशन लिया था, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की. वहीं हेमा यादव ने बीआईटी, रांची से बीटेक किया है. उनका दाखिला सीएम कोटे से हुआ था. 

    लालू का छठी बेटी अनुष्का ने इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है. वह हरियाणा में रेवाड़ी के किसी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई भी कर रही हैं. इसके अलावा सबसे छोटी बेटी राज लक्ष्मी ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. वो सपा नेता तेज प्रताप की पत्नी हैं. वहीं लास्ट इयर के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके बडे़ बेटे तेज प्रताप यादव ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है. तेजप्रताप का जन्म 16 अप्रैल 1988 को पटना में हुआ था. वो बिहार सरकार में कैबिनेट हेल्थ मिन‍िस्टर रह चुके हैं. 

    वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को महज 26 साल की उम्र में बिहार का उप मुख्यमंत्री बनने का श्रेय भी मिल चुका है. बता दें कि राजनीति में एंट्री से पहले तेजस्वी यादव क्र‍िकेट की दुनिया में थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड का प्रतिनिध‍ित्व किया था. वहीं तेजस्वी नौंवीं पास और स्कूल ड्रॉप आउट हैं. उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी.

    Share:

    इंदौर में बची मात्र 12 ट्रेन, जून-जुलाई में बढेंग़ी

    Mon May 24 , 2021
      इंदौर। इंदौर में चल रही 36 जोड़ी ट्रेनों को एक-एक कर बंद कर दिया गया और अब इंदौर से मात्र 12 ट्रेनें ही संचालित हो रही हैं। हालांकि इन ट्रेनों (trains) को भी यात्री नहीं मिल रहे हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि चूंकि अब कोरोना (Corona) उतार पर है, इसलिए और ट्रेनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved