img-fluid

पटना की सड़कों पर खुली जीप चलाते दिखे लालू यादव

November 24, 2021


पटना। बिहार (Bihar) की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार को पटना की सड़कों (Roads of Patna) पर खुली जीप (Open jeep) चलाते (Driving) नजर आए (Was Seen) । लालू ने इसका वीडियो भी खुद अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए एक संदेश भी लोगों को दिया है।


लालू प्रसाद अपने सरकारी आवास से खुद खुली जीप चलाते निकले और कुछ दूर तक गए। इसके बाद वापस अपने आवास लौट आए। इस दौरान उनके साथ कुछ नेता और सुरक्षाकर्मी भी साथ रहे।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद कई सालों के बाद अपनी पहली गाड़ी को चलाया जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी की।
लालू ने लिखा, ‘आज वर्षों बाद अपनी पहली गाड़ी को चलाया। इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।’

उल्लेखनीय है कि चारा धोटाले में दोषी ठहराए गए लालू प्रसाद इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर है। अस्वस्थ होने के कारण लालू इस समय राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं है, लेकिन ट्विटर के जरिए वह राजनीति में सक्रिय रहते हैं। बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर इन दिनों लालू प्रसाद लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
बुधवार को वे राजद कार्यालय भी जाने वाले हैं, जहां वे एक बड़ी लालटेन का उद्घाटन करेंगे। कहा जा रहा है कि पत्थरों को तराश कर बनाया गया यह लालटेन हमेशा जलता रहेगा।

Share:

Share Market: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 323 अंक टूटकर बंद, निफ्टी में 88 अंक की गिरावट

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्ली। शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला था, लेकिन कारोबार के अंत तक यह बढ़त कायम नहीं रह सकी। एक दिन की रौनक के बाद आज फिर बाजार में मायूसी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.34 अंक या 0.55 फीसदी टूटकर 58340.99 के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved