• img-fluid

    लैंड फॉर जॉब मामले में लालू-तेजस्वी और तेजप्रताप की कोर्ट में पेशी आज, राबड़ी और मीसा भारती भी आरोपी

  • October 07, 2024

    पटना । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो सह मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की यूपीए सरकार (UPA Government) में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद (Lalu Prasad) समेत आठ आरोपियों की जमीन के बदले नौकरी मामले में सोमवार को नई दिल्ली स्थित राउंज एवेन्यू कोर्ट (Rounge Avenue Court) में पेशी होगी। इनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की भी पेशी शामिल है। लालू यादव समेत सभी आरोपी दिल्ली पहुंच गये हैं। देश का यह काफी चर्चित मामला है जिसमें लालू परिवार के अधिकांश सदस्य आरोपी है। लालू यादव पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते उन्होंने कई लोगों से जमीन लेकर रेलवे में गलत तरीके से नौकरी दिलाई।


    नौकरी के बदले जमीन मामले में पहली बार ईडी द्वारा दाखिल किए गए पूरक आरोप पत्र में तेजप्रताप यादव का नाम आया है और वे भी आरोपी बनाए गए हैं। पेशी को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रविवार की शाम अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्री डॉ. मीसा भारती के साथ पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जबकि, तेजस्वी प्रसाद यादव के विदेश प्रवास से देर रात तक दिल्ली लौटने की संभावना है। वहीं, तेजप्रताप यादव फिलवक्त दिल्ली में ही है। नौकरी के बदले जमीन मामले में 6 अगस्त को ईडी ने 11 लोगों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें तीन आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।

    लालू यादव मनमोहन सिंह की यूपीए वन सरकार में रेल मंत्री थे। मामला 2004 से 2009 के बीच का है। लालू यादव पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले लाभुकों से जमीनें ली जिसे अपने परिवार के भिन्न भिन्न सदस्यों के नाम करवाया। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है। इस केस को लेकर लालू यादव न सिर्फ बदनाम हुए बल्कि उनके परिवार के कई सदस्य भी परेशान हुए।

    Share:

    CM योगी के निर्देश, महाकुंभ के दौरान UP के इस शहर में दो महीने नहीं होगी मांस-शराब की बिक्री

    Mon Oct 7 , 2024
    प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान यहां मांस और मदिरा (शराब) (Meat and wine) की बिक्री नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ महाकुंभ को लेकर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved