• img-fluid

    लालू यादव बोले, कान पकड़कर कराएंगे जातिगत जनगणना

  • September 03, 2024

    पटना. देश में जातिगत जनगणना (caste census) को लेकर सियासी माहौल (Political environment) गरम है. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. लालू ने कहा, इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक कराके इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. लालू ने आगे कहा, इनकी क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे?


    लालू यादव ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, इनको (केंद्र सरकार) इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगी. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है. इससे पहले लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था, जातीय जनगणना से कौन इनकार कर सकता है? ये लोग नहीं चाहते हैं कि जनगणना हो, वरना बार-बार बीजेपी कोर्ट में लोगों को खड़ा नहीं करती. हमने कई बार संसद में सवाल पूछा है, उनके जवाब से साफ हो गया है कि वो जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते. इनकी कथनी कुछ और है, करनी कुछ और है.

    एक सवाल के जवाब में तेजस्वी का कहना था कि इनको (केंद्र) आरक्षण से कोई मतलब नहीं है. ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं. इनका असल एजेंडा सिर्फ संविधान बदलना है.

    RSS ने भी दिया है बयान

    इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का भी जातीय जनगणना पर बयान आया था. RSS ने समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जातीय जनगणना को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की थीं. संघ ने कहा, पंच परिवर्तन के तहत इस पर चर्चा की गई है, और संगठन ने निर्णय लिया है कि मास लेवल पर समरसता को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने कहा कि हमारे समाज में जातिगत प्रतिक्रियाएं एक संवेदनशील मुद्दा हैं और यह राष्ट्रीय एकीकरण के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जातीय जनगणना का इस्तेमाल चुनाव प्रचार और चुनावी उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या कहा था?

    इससे पहले कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी जातिगत जनगणना पर बयान दिया था. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इंडिया टुडे का एक सर्वे को शेयर करते हुए लिखा था, ‘मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सपना देख रहे हैं. कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती! हिंदुस्तान का order आ चुका है – जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे. Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे.

    Share:

    पश्चिम बंगाल : एंटी रेप बिल पर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, ममता बोलीं ऐतिहासिक, शुभेंदु ने कहा- संशोधन किया जाए

    Tue Sep 3 , 2024
    कोलकाता. कोलकाता (Kolkata) के RG Kar अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर (trainee doctor) से रेप और हत्या मामले पर बवाल जारी है. जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़ित डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की जा रही है. इस बीच बंगाल विधानसभा (assembly) के दो दिवसीय विशेष सत्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved