पटना। गौतम अडानी (Gautam Adani) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष (Rashtriya Janata Dal (RJD) President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दिए बयान का समर्थन किया है. अमेरिकी रिपोर्टों में अडानी की कंपनी द्वारा घूस दिए जाने का आरोप लगने के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी की ‘तुरंत गिरफ्तारी’ की मांग की थी।
अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए: लालू यादव
इसी को लेकर लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी सही कह रहे हैं, अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह बयान लालू यादव ने अमेरिकी रिपोर्टों में अडानी समूह पर लगाए गए घूसखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव ने इस मामले को देश की साख से जुड़ा बताया. हालांकि इसी दौरान पत्रकारों द्वारा झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव परिणामों पर पूछे गए सवाल को टालते हुए कहा, ‘मैं अडानी की गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूं, झारखंड में नई सरकार को लेकर मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं, क्योंकि हम पहले से सत्ता में हैं.’
बिहार में अडानी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
इस बीच, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि पार्टी राज्य में अडानी समूह के ‘अनैतिक तरीके’ के खिलाफ शनिवार को एक विरोध मार्च निकालेगी. उन्होंने संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने और अडानी समूह के खिलाफ एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग भी की है.
सिंह ने कहा, ‘हम देश की साख को खराब नहीं होने देंगे, अडानी समूह के घोटाले के खुलासे ने उनके बॉन्ड की कीमतों को गिरा दिया है, जिससे आम जनता का पैसा जोखिम में आ गया है.’ कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी समूह को ठेका देने के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘अभी तक उन्हें इसलिए ठेके मिले हैं क्योंकि उन्हें ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया है लेकिन अब आरोपों की वजह से सख्त कार्रवाई की जरूरत है.’
कांग्रेस ने अडानी मामले को बीजेपी से जोड़ा
बीजेपी द्वारा खुद को इस विवाद से अलग करने के दावे पर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, ‘किसी अन्य नेता के साथ इतनी तस्वीरें नहीं होंगी जितनी मोदी और अडानी के साथ हैं, यह गहरी साठगांठ का प्रमाण है.’ बता दें कि यह प्रकरण सामने आने के बाद से राजनीतिक और आर्थिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है और आने वाले दिनों में संसद में इस पर बड़ा हंगामा होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved