• img-fluid

    लालू यादव की कांग्रेस को नसीहत, कहा- राहुल गांधी घूमना-फिरना बंद करें, सीटों का बंटवारा हो

  • March 02, 2024

    पटना (Patna) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले विपक्षी दलों (opposition parties) के INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं होने पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कांग्रेस से कहा कि अब समय नहीं है, सीटों का बंटवारा करके चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। लालू ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी नसीहत देते हुए कहा कि वह घूमना-फिरना बंद करें और लोगों को इकट्ठा करने का काम करें।

    एक इंटरव्यू में लालू प्रसाद यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की भूमिका को लेकर कई बातें कहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि जो लोग निकल गए, वे गए, लेकिन जनता नहीं निकली है। जनता अब भी विपक्षी गठबंधन के साथ है। लालू ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDIA गठबंधन से अलग नहीं होंगी। वे साथ रहकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।


    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी ने कहा कि जनजागरण के लिए यह करना पड़ता है। सिर्फ बैठने से काम नहीं चलता है। हालांकि, उन्होंने राहुल को अपनी यात्रा खत्म कर सीट बंटवारे पर काम करने की नसीहत भी दे दी।

    नीतीश के पास हम नहीं जाते, वो बार-बार हमारे पास आते हैं- लालू यादव
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग उनके पास नहीं जाते हैं, बल्कि वे खुद बार-बार हमारे पास आते हैं। लालू ने कहा कि वे कभी सांप्रदायिक ताकतों के सामने नहीं झुके और न ही उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं जीतेंगे। इस बार INDIA गठबंधन की जीत होगी।

    Share:

    MPs- MLAs के शरीर में नहीं लगा सकते चिप, उनको भी निजता का अधिकारः सुप्रीम कोर्ट

    Sat Mar 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बेहतर प्रशासन के लिए सांसदों व विधायकों (MPs and MLAs) की चौबीसों घंटे डिजिटल निगरानी (Digital surveillance) करने के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका खारिज (Public interest litigation rejected) कर दी है। शीर्ष कोर्ट ने कहा, सांसदों-विधायकों को भी निजता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved