पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जीवनी (Biography) ‘अंतरंग दोस्तों की नजर से’ (‘Through the Eyes of Intimate Friends’) का पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 3 जुलाई को (On July 3) पटना में (In Patna) विमोचन करेंगे (Will Release) । उदय कांत और नीतीश कुमार के अन्य करीबियों द्वारा लिखित इस बायोग्राफी को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।
बायोग्राफी के लेखल उदय कांत ने कहा कि जब हम किसी खास नेता की बायोग्राफी पढ़ते हैं, तो ज्यादातर चर्चा उनके राजनीतिक सफर के आसपास ही घूमती है। हालांकि हम अक्सर उन लोगों, परिस्थितियों और मानसिकता के बारे में बहुत कम सीखते हैं, जिनके कारण वे अपनी वर्तमान स्थिति तक पहुंचे।
इस लिहाज से नीतीश कुमार की बायोग्राफी सामने आती है। इसकी शुरुआत एक छोटे शहर से गुजरते हुए संघर्ष की गलियों से होती हुई अंतत उनकी वर्तमान स्थिति तक पहुंचती है। कहानी न केवल उनके संघर्षों की कहानी कहती है बल्कि उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक और राजनीतिक परिवेश पर भी प्रकाश डालती है। यह उनकी कई कहानियों को उजागर करती है जो समय की धूल से ढक गई थीं।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जो हर किसी को प्रेरित करती है, यह दिखाती है कि यदि आप अपने रास्ते पर ईमानदारी, समर्पण और सच्चाई के प्रति सच्चे रहते हैं, तो आप महान ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved