गोपालगंज । राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष (RJD President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने फुलवरिया गांव में (In Phulwaria Village) राबड़ी देवी के साथ (Along with Rabdi Devi) शिव मंदिर में (In Shiva Temple) पूजा अर्चना की (Offered Prayers) ।
लालू प्रसाद यादव काफी लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को अपनी जन्मस्थली गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी साथ हैं। फुलवरिया गांव पहुंचने पर लालू प्रसाद का जोरदार स्वागत किया गया। यहां गांव में आकर उन्होंने सबसे पहले राबड़ी देवी के साथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और गांव के लोगों से मुलाकात की। यहां से वे सीधे अपने पैतृक आवास पहुंचे।
मौके पर उपस्थित हथुआ क्षेत्र के विधायक राजेश कुशवाहा ने बताया कि यहां आकर उन्होंने कुल देवता की पूजा की और लोगों से मिलजुल कर सबका हालचाल जाना। इससे पहले वे गोपालगंज में प्रसिद्ध थावे मंदिर में मां थावे वाली मां की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य और लोगों की खुशहाली की कामना की है।
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी सोमवार को ही गोपालगंज पहुंच गए थे। लालू प्रसाद का कुछ दिनों पहले ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। माना जा रहा है कि गोपालगंज के देवी देवताओं से भी दुआएं मांगी गई थी। लालू प्रसाद के स्वस्थ हो जाने के बाद परिवार गोपालगंज पहुंचा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved