• img-fluid

    लालू राजद कार्यालय पहुंचे, जलाई ‘लालटेन’, कहा, ‘सरकार तो बननी ही है’

  • November 24, 2021


    पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद (Lalu prasad) बुधवार को लंबे अरसे के बाद पटना (Patna) स्थित राजद कार्यालय पहुंचे (Reached RJD office), जहां 11 फीट की संगमरमर से बनी लालटेन (Lalten) को जलाकर (Light) इसका लोकर्पण किया और कहा (Said), सरकार (Government) तो बननी ही है (Has to be formed) ।


    लोकार्पण कार्यक्रम के बाद लालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने पुराने अंदाज में दिखे और कहा राजद सबसे बड़ी ताकत है और सरकार तो बननी ही है। लालू प्रसाद ने कहा कि लालटेन रोशनी का प्रतीक है। यह गरीब गुरबों को राह दिखाने का काम करता है। लालटेन को हेरिकेन लैंप कहा जाता है, जो तूफान में भी नहीं बुझता है।
    लालू प्रसाद ने किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लेना किसानों की जीत है। उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रपंच हम तोडेंगे।

    उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि हम जब मुख्यमंत्री बने थे तब उसे गरीबों का राज कहा जाता था। उन्होंने तेजस्वी यादव की भी खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि राजद के लिए तेजस्वी और सभी कार्यकर्ता खूब मेहनत करते हैं।

    लालू प्रसाद ने केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब हम रेल मंत्री बने तो घाटे के सौदे वाले रेलवे को भी फायदे में लाया था। उन्होंने कहा कि बिहार में कारखाने लगवाए थे। बहुत सारे काम किए। रेल का किराया कम किया। उन्होंने बिहार सरकार पर विकास के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी राज्य के कई इलाकों में जलजमाव है।
    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार से दूर रहने की पीड़ा भी बयां की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेरा मन नहीं लगता। इस क्रम में सुबह-सुबह जीप की सवारी की चर्चा भी की। कार्यक्रम में लालू ने शिकायत कर दी कि राजद में महिलाओं को तरजीह नहीं दी जा रही। आगे से जहां भी सभा हो महिलाओं को कुर्सी पर बिठाइए। उन्होंने बताया कि राजद कार्यालय में पुस्तकालय भी बनाया जाएगा।

    Share:

    हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

    Wed Nov 24 , 2021
    नई दिल्ली/चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस कमेटी (Haryana Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष (Former President) अशोक तंवर (Ashok Tanwar) आज तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो गए (Joined) । इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अशोक तंवर जितनी जल्दी मुझे हरियाणा बुलाएंगे उतनी जल्दी मैं जाऊंगी। हरियाणा दूर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved