img-fluid

बिहार में राजद के पोस्टर से गायब हुए लालू प्रसाद, तेजस्वी नया चेहरा

December 25, 2024

पटना। बिहार चुनाव (Bihar elections) को लेकर सियासी दलों के बीच पोस्टरों जरिए सियासी संदेश देने की होड़ तेज हो गई है। इसी कड़ी में पटना (Patna) में आरजेडी (RJD) कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की फोटो लगी है। पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव भी पोस्टर से बाहर हैं। इसके अलावा राजद के किसी नेता की फोटो नहीं लगी है। जिसको लेकर बीजेपी और जेडीयू ने राजद पर हमला बोला है।



राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो लगी है। जिसमें लिखा है। हम वादा पूरा करेंगे हमारा वादा है। साथ ही हाल ही में तेजस्वी ने जिन तीन बड़ी योजना की घोषणा की है, उनका जिक्र किया गया है। माई-बहिन मान योजना- 2500 रुपए प्रति माह, वृद्धा पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा। प्रति माह बिजली की 200 यूनिट फ्री दी जाएगी।

जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि पहले लालू यादव ने आजेडी को पारिवारिक पार्टी बनाया, और अब पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की फोटो से लगने लगा है कि वो एक कदम आगे बढ़ कर राष्ट्रीय जनता दल को व्यक्ति विशेष की पार्टी बनाना चाहते हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तेजस्वी के पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी चाहे, अनचाहे रूप से लालू-राबड़ी को रिटायर कर रहे हैं। लालू यादव अपनी आंखों के सामने नालायक पीढ़ी के चलते पार्टी को खत्म होते देख रहे हैं। क्योंकि उनकी अगली पीढ़ी निकम्मी निकल गई।

Share:

कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, अचानक वकील की फाइल के अंदर से निकला जहरीला सांप

Wed Dec 25 , 2024
मुंबई: महाराष्ट्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. राज्य के मुंबई में एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक सांप निकल आया. कोर्ट में फाइलों के ढेर से सांप निकलने से कोर्ट रूम में अफरा तफरी मच गई. कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोग सांप के डर से इधर उधर भागने लगे. जानकारी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved