• img-fluid

    पानी और तेल जैसा है लालू-नीतीश का गठबंधन : अमित शाह

  • September 16, 2023


    मधुबनी । देश के गृह मंत्री (Home Minister of the Country) अमित शाह (Amit Shah) ने लालू और नीतीश के गठबंधन को (Lalu-Nitish’s Alliance) पानी और तेल जैसा (Is like Water and Oil) बताते हुए कहा कि तेल पानी को भी गंदा कर देता है (Oil also Makes Water Dirty) । मधुबनी के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने शनिवार को लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कांग्रेस पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लालू और नीतीश के गठबंधन को स्वार्थी गठबंधन बताते हुए कहा कि एक को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है।


    उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है। पिछले दिनों स्कूलों में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर देने को लेकर भी कहा कि लोगों के आक्रोश के कारण उन्हें वापस लेना पड़ा। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो पूरा सीमांत क्षेत्र घुसपैठ से भर जाएगा। यह वोट बैंक की राजनीति करने के लिए लालू कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।

    भाजपा के नेता शाह ने कहा कि लालू और नीतीश की सरकार में हर रोज अपराध बढ़ रहे हैं। यह स्वार्थी गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि लालू प्रसाद फिर से एक्टिव हो गए हैं और नीतीश कुमार इनएक्टिव हो गए हैं। लालू जब एक्टिव होते हैं तो आपको पता है कि बिहार में सरकार कैसे चलती है। उन्होंने कहा कि लालू ने रेलवे में मंत्री रहते अरबों-खरबों को भ्रष्टाचार किया। केस चल रहा है। नीतीश को मालूम है कि देश के लिए यूपीए ने कुछ नहीं किया, इसलिए यूपीए का नाम बदल दिया। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नाम बदलने से कुछ नही होने वाला, यह वही लालू प्रसाद यादव हैं, जिसने बिहार को सालों पीछे धकेल दिया।

    शाह ने जी20 और चंद्रयान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इसके माध्यम से भारत को विश्व में स्थापित किया है। चंद्रयान जब चंद्रमा पर लैंड किया तो मन आनंद से भर गया। जी-20 में हमारे प्रधानमंत्री ने हथौड़ा लेकर अफ्रीकन यूनियन को शामिल किया तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया। यह भारत के आर्थिक विकास का नक्शा खींचने वाला है। कई देश भारत के साथ व्यापार करने को लालायित हैं।

    शाह ने सियासी हमला बोलते हुए कहा कि रामचरितमानस का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश, लालू और कांग्रेस ने तुष्टीकरण के लिए इसे बचाकर रखा था, मोदीजी ने इसे समाप्त कर दिया। कश्मीर अब भारत का हमेशा के लिए अंग बन गया। उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर भी बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि बालू माफिया सक्रिय हैं। शराब माफिया के चलते लोगों की जान जा रही है।

    Share:

    मध्य प्रदेश भारी बारिश से हुआ बेहाल, इंदौर में तालाब बनी सड़कें; लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

    Sat Sep 16 , 2023
    इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम ने अपने देवर बदल दिए हैं। पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश की ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) हो रही है, जिसकी वजह से हर जगह पानी (Water) ही पानी नजर आ रहा है, नदी नाले (rivers and streams) सब उफान पर है। इतना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved