img-fluid

तेजस्वी यादव की क्रिश्चियन लड़की से शादी पर भड़का लालू का साला, खोले कई राज

December 12, 2021

पटना । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के भाई अनिरुद्ध प्रसाद यादव (Anirudh Prasad Yadav) उर्फ साधु यादव (Sadhu Yadav) ने अपने जीजा और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर अपनी भड़ास निकाली है. दरअसल वह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी क्रिश्चियन लड़की राशेल से होने पर नाराज हैं. उन्होंने जहां तेजस्वी को समाज का कलंक बताया है.

वहीं तेजप्रताप के पलटवार के बाद उन्होंने अपने दोनों भांजों को नियंत्रण में करने की नसीहत लालू यादव और राबड़ी देवी को दे डाली है. साथ ही साधु यादव ने ये भी खुलासा किया कि लालू ने बड़े राजशाही परिवार में बड़ी बेटी मीसा की शादी क्यों नहीं की थी.


साधु यादव ने दो दशक पुरानी घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब लालू अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे और राजस्थान के एक बड़े यादव परिवार में रिश्ता जोड़ना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि लड़के के पिता भले ही यादव समाज से थे, लेकिन उसकी मां ब्राह्मण थीं तो उन्होंने इस रिश्ते को ठुकरा दिया था.

साधु यादव ने खुलासा करते हुए कहा कि ‘लालू को जब पता चला कि लड़के की मां ब्राह्मण हैं तो मैंने उन्हें समझाया कि उससे क्या फर्क पड़ता है, क्योंकि लड़के के पिता यादव हैं, लेकिन इसके बावजूद लालू मीसा की शादी वहां करने के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने कहा कि यह शादी नहीं हो सकती.

‘यादव समाज लालू परिवार का बहिष्कार करेगा’
साधु यादव ने कहा कि राजशाही परिवार से रिश्ता ठुकराने के बाद लालू ने मीसा की शादी पटना के खगौल में गरीब परिवार में कर दी थी. लालू ऐसा क्यों कर रहे हैं कि बेटियों की शादी यादव समाज में करेंगे और लड़के की शादी क्रिश्चियन लड़की से करेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के क्रिश्चियन लड़की से शादी करने के बाद बिहार का यादव समाज लालू परिवार का बहिष्कार करेगा.

साधु बोले- ‘जो होगा आर-पार देखा जाएगा’
तेजस्वी की शादी से भड़के साधु यादव ने कहा कि कहा कि यादव समाज किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है. बिहार उनके पिता की जिम्मेदारी नहीं हैं, इसका विरोध किया जाएगा. जो होगा आर पार देखा जाएगा.

Share:

MP Panchayat Chunav: हर वोटर पर खर्च होंगे 35 रुपये, चुनाव आयोग ने बनाया इस्टीमेट

Sun Dec 12 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Three-tier panchayat elections) का बिगुल बज चुका है। इस चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) 70 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च करेगा। हर ब्लॉक के जनप्रतिनिधि चुनने में राज्य निर्वाचन आयोग को औसतन 22.36 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इन चुनावों में सबसे ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved