नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री पद (Prime Minister’s post) के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज गठबंधन सरकार (Coalition government) के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. खबर है कि जेडीयू कोटे से ललन सिंह (Lalan Singh.) को कैबिनेट मिनिस्टर और रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) को MoS मिलने वाला है।
बता दें कि ललन सिंह बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. वहीं राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं और भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला. नरेंद्र मोदी आज 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे. शाम सवा सात का कार्यक्रम रखा है, जिसकी राष्ट्रपति भवन में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है. नौ और 10 जून को दिल्ली में धारा 144 लागू की जाएगी. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved