इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) उनके बेटे नकुलनाथ या अन्य कोई भी कांग्रेस (Congress) नेता यदि भाजपा (BJP) में जाना चाहता है तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और कांग्रेस उन्हें रोक नहीं सकती। यह बात पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदर्श शास्त्री (Adarsh Shastri) ने कही।
इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान शास्त्री ने कहा की भाजपा में इन दिनों वाशिंग मशीन चल रही है। जो भी नेता भाजपा में जाता है वह वहां पर जाकर पाक साफ हो जाता है। किसी भी नेता को हम भाजपा में जाने से रोक नहीं सकते हैं यह सभी का व्यक्तिगत निर्णय होता है।
आदर्श शास्त्री ने यह भी कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी कांग्रेस की सरकार द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है और उनके निर्णय के कारण देश को कई बड़े नुकसान हुए हैं। शास्त्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने किसानों से झूठा वादा किया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved