टोक्यो। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (India’s star badminton player) लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (BWF World Championships 2022.) के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। सेन ने पुरुष एकल वर्ग के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के लुइस पेनालवर को शिकस्त दी।
सेन ने पेनालवर को 21-17, 21-10 से हाराया। पहले गेम में एक समय 4-6 पिछड़ने के बाद सेन ने लगातार सात अंक जीते और इंटरवल तक अच्छी बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद पेनालवर ने अच्छी वापसी की और स्कोर 16-14 कर दिया, लेकिन फिर इसके बाद सेन ने अच्छा खेल दिखाया और 18-14 से बढ़त बना ली और अंत में पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में सेन ने स्पेनिश खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से दूसरा गेम 21-10 से जीतकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।
पुरूष एकल के एक अन्य मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को 34 मिनट तक चले मैच में झाओ जुनपेंग के खिलाफ 9-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी बुधवार को महिला युगल वर्ग के 32वें राउंड में पीयरली टैन और थिना मुरलीधरन से हारने के बाद बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 से बाहर हो गई।
भारतीय जोड़ी को टैन और मुरलीधरन के खिलाफ 8-21,17-21 से हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved