• img-fluid

    All England Open Badminton Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

  • March 19, 2021

    बर्मिंघम। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और युवा लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) यहां जारी आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championship ) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    सिंधु ने महिला एकल के अपने दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन को 25 मिनट तक चले मुकाबले में 21-8, 21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।क्वार्टर फाइनल में अब सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा।


    वहीं, पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने भी टूनार्मेंट के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सेन ने फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-17 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में अब सेन का सामना नीदरलैंडस के मार्क केलजोउ से होगा।

    महिला युगल में, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने राउंड-16 में छठी सीड बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोवा और स्टेफनी स्टोवा को 16-17, 21-10 से हराकर में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अश्विनी और सिक्की रेड्डी अब शुक्रवार को नीदरलैंड की गैर वरीय सेलेना पीक और चेरिल सीन के साथ भिड़ेंगे। हालांकि गैर वरीयता प्राप्त समीर वर्मा तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन से 20-22, 10-22 से प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

    Share:

    ममता के EVM से छेड़छाड़ के आरोप पर शुभेंदू अधिकारी ने कहा- वो खुद हेराफेरी की रानी...

    Fri Mar 19 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा ईवीएम में धोखाधड़ी के आरोपों पर बीजेपी (BJP) नेता शुभेंदू अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि खुद ममता बनर्जी चुनावी (Chunav) हेराफेरी की रानी (Queen) हैं। अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रही हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved