इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) को रेलवे में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इंदौर विधानसभा क्षेत्र (Indore assembly constituency) एक से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के आह्वान पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव (Ashwin Vaishnav) शुक्रवार को लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लक्ष्मीबाईनगर को महाकाल लोक की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा इंदौर रेलवे का बहुत बड़ा सेंटर बनने जा रहा है, छ: तरफ से इंदौर को रेलवे के नेटवर्क से जोड़ने का काम काफी तेजी से चल रहा है। इंदौर खंडवा, इंदौर-दाहोद, इंदौर-मनमाड़, इंदौर- जबलपुर वाया बुधनी लाइन पर काम हो रहा है। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन का एक बड़ा प्लान बनाया जा रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन के विकास का काम भी हाथ में लिया जा रहा है।
दोनों तरफ से होगी एंट्री-एग्जिट- मंत्री ने बताया कि लक्ष्मीबाई नगर की स्टेशन बिल्डिंग भागीरथपुरा और बाणगंगा, दोनों हिस्सों को जोड़ती हुए बनेगी। उसमें रूफ प्लाजा, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। स्टेशन का डिजाइन महाकाल की संस्कृति से प्रेरित होगा। इन सबके एप्रूवल हो गए हैं और बहुत जल्द यहां पर कार्य शुरू करेंगे। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को इंदौर का मेजर हब बनाएंगे, जिस तरह इंदौर का विकास इस तरफ हो रहा है, उस हिसाब से इंदौर के विकास में रेलवे और लक्ष्मीबाई स्टेशन दोनों बड़ी भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा चार मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल इंदौर के आसपास के एरिया में बना रहे हैं जो की इंदौर के औद्योगिक और व्यावसायिक विकास में बहुत बड़ा रोल अदा करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भागीरथपुरा से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक आने के लिए आईडीए द्वारा 15 करोड़ रुपए लागत से नई सड़क बनाने की घोषणा उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला द्वारा की गई है। इसके अलावा बाणगंगा की तरफ से भी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक आने की सड़क का निर्माण आइडीए द्वारा किया जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन कार्गो के लिए भी उपयुक्त है। वर्तमान में पीथमपुर और घटाबिल्लौद से कार्गो कंटेनर मुंबई और दूसरे शहर जाते हैं, जहां से अन्य स्थानों पर भेजे जाते हैं, लेकिन अब ट्रेन के माध्यम से ही कार्गो कंटेनर मुंबई भेजे जाएंगे और वहीं से ही एक्सपोर्ट किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के डेवलपमेंट के बाद इस क्षेत्र के आसपास भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
नई बनेगी डिजाइन
विजयवर्गीय ने कहा कि हमने रेलवे मंत्री से मांग की थी कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) का विकास इस तरह से किया जाए कि यह भक्तिमय नजर आए। इंदौर के एक और महाकाल (Mahakal) है तो दूसरी ओर ओंकारेश्वर (Omkareshwar)। इस वजह से रेलवे स्टेशन का विकास महाकाल की तर्ज पर किया जाए। हालांकि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए पहले ही डिजाइन तय की जा चुकी है और इसका भूमिपूजन भी पूर्व में किया जा चुका है। लेकिन अब कैलाश विजयवर्गीय के आह्वान पर केंद्रीय रेलवे मंत्री ने महाकाल की तर्ज पर स्टेशन का नया डिजाइन तैयार करवाने की बात कही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved