img-fluid

दुनिया में बजेगा लक्षद्वीप का डंका, एयरपोर्ट से लेकर इन चीजों को बनाने की तैयारी में है सरकार

January 10, 2024

नई दिल्ली: मालदीव विवाद के बीच लक्षद्वीप को भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के लिए केंद्र सरकार अब प्रयास में जुट गई है. हाल ही में सरकार ने लक्षद्वीप को लेकर एकदम नया और आक्रामक प्लान बनाया है. जिससे लक्षद्वीप का डंका पूरी दुनिया में बजने वाला है. दरअसल, सरकार अब लक्षद्वीप में एक और एयरपोर्ट बनाने की तैयारी में है. इसके अलावा भी सरकार लक्षद्वीप में कई चीजें शुरू करने की तैयारी में है. आइए जानते हैं क्या है लक्षद्वीप के लिए सरकार का प्लान…

सरकार का ये है प्लान

सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड्स पर नया एयरपोर्ट और एयरफील्ड बनाने जा रही है. जहां से फाइटर जेट्स, मिलिट्री एयरक्राफ्ट्स और कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट्स की उड़ान होगी. इससे भारत की रणनीतिक ताकत बढ़ जाएगी.


वहीं, मोदी सरकार का लक्षद्वीप को लेकर अलग ही प्लान है. भारत सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय आइलैंड्स पर नया एयरपोर्ट बनाने जा रही है. जहां से फाइटर जेट्स, मिलिट्री एयरक्राफ्ट और कॉमर्शियल विमानों का संचालन भी होगा. यहां पर ड्यूल परपज़ एयरफील्ड होगा.

इस बात का खुलासा सरकार के सूत्रों ने एक निजी मीडिया चैनल से किया है. सूत्रों ने बताया कि मिनिकॉय आइलैंड पर ड्यूल परपज़ एयरफील्ड बनाया जाएगा. जहां से फाइटर जेट्स का संचालन तो होगा ही, इसके अलावा यहां पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरक्राफ्ट भी आ-जा सकेंगे. साथ ही अन्य मिलिट्री एयरक्राफ्ट की लैंडिंग और टेकऑफ भी हो पाएगा.

फिलहाल एक ही एयरस्ट्रिप है

लक्षद्वीप के आसपास फिलहाल सिर्फ एक ही एयरस्ट्रिप है. जो अगाती आइलैंड पर है. यहां पर हर तरह के विमान उतर नहीं सकते. सूत्रों ने बताया कि इस एयरपोर्ट को बनाने का प्रस्ताव फुलप्रूफ है. कई बार रिव्यू किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद ये पूरा द्वीप समूह चर्चा में आया था.

Share:

एक ही स्थान पर 24 घंटे में लूट की दो वारदातें

Wed Jan 10 , 2024
एक को लूट का डर दिखाकर तो दूसरे को आंख में मिर्च झोंककर लूटा इंदौर। शहर में लूट (Loot) की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। एक ही स्थान पर 24 घंटे के अंदर दो वारदातें होना पुलिस के लिए चुनौती है। लगता है कि बदमाशों को पुलिस (Police) का कोई खौफ नहीं है। यूं तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved