• img-fluid

    कमोडिटी व्यापारी के सूने घर में लाखों की चोरी

    July 22, 2022

    इन्दौर। तिलक नगर (Tilak Nagar) क्षेत्र में एक कमोडिटी व्यापारी (commodity trader) के सूने घर (deserted house) में लाखों (Lakhs) की चोरी (stolen) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बृजेश अग्रवाल निवासी महादेव तोतला नगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह परिवार के गुजरात के अहमदाबाद स्थित घर चला गया था। इस बीच काम वाली बाई ने फोन लगाकर बोला कि घर का ताला टूटा हुआ है। अग्रवाल ने उषा नगर में रहने वाले भाई को फोन लगाकर घर पहुंचने को कहां तो घर का सारा सामान बिखरा मिला। चोर अग्रवाल के घर से 2 लाख नकदी, सोने चांदी के ज्वैलर, बर्तन, साड़िया और अन्य दस्तावेज ले उड़े। बताया जा रहा है कि तिलक नगर क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में बाहरी लोग आए हुए है। जिनमें कुछ राजस्थान के भी शामिल है। यहां चोरी की कई वारदाते हो चुकी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।  हालांकि  कुछ संदिग्धो को पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे बीते एक हफ्ते में हुई चोरियों के बारे में पूछताछ की जार ही है, लेकिन अभी तक किसी ने  चोरी करने की बात नहीं स्वीकारी।

    Share:

    कोर्ट में आए दिग्गी को हारे प्रत्याशियों ने घेरा

    Fri Jul 22 , 2022
    कई ने लिखित तो कई ने मौखिक शिकायत कर भितरघातियों को बाहर करने को कहा इंदौर। कल एक प्रकरण के मामले में कोर्ट पेशी (Court appearance) पर आए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह (Rajya Sabha member Digvijay Singh) को हारे हुए प्रत्याशियों ने घेर लिया और कांग्रेस (Congress) के ही लोगों पर चुनाव (Election) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved