उज्जैन। बीती रात आगर रोड स्थित बाफना पार्क में चोरों ने इतनी सावधानी से वारदात की कि घर वाले सोए ही रह गए और सुबह उठे तो सामान गायब हो चुका था। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित बाफना पार्क कॉलोनी के मकान नंबर 4 में रहने वाली अनिता सोलंकी पति सत्यप्रकाश सोलंकी शिक्षक हैं। कल रात पूरा परिवार मकान की दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था। इस दौरान देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का मुख्य द्वार बाहर से बंद किया और पीछे के रास्ते से घर में जा घुसे। घर में घुसकर बदमाशों ने नीचे के कमरे में लगी अलमारी के ताले तोड़ दिए और उसमें रखे सोने की चेन, दो अंगूठी, मंगलसूत्र और अन्य जेवरों सहित 50 हजार रुपए नगदी चुरा लिए।
बदमाशों ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर वहाँ से जेवर निकाल लिए लेकिन सोए परिवार को भनक तक नहीं लगी। घर से बाहर निकलकर बदमाशों ने जेवरों की डब्बियाँ खाली करके वहीं फैंक दी और भाग निकले। आज सुबह जब परिवार जागा और नीचे के कमरे में पहुँचा तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने के बाद चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को घर से कुछ दूरी पर जेवरों की डिब्बी पड़ी मिली। इधर एक ओर घटना बदमाशों ने खंडेलवाल नगर के मकान में करने का प्रयास किया। यहाँ रहने वाले धर्मेेन्द्र पिता शंकरलाल देवड़ा के मकान के बदमाशों ने ताले तोड़े लेकिन वहाँ से कुछ ले जा नहीं पाए। धर्मेन्द्र तराना में रहता है और परिवार में शादी होने के चलते दो दिन पहले ही वह सामान लेकर तराना चला गया था, इस वजह से बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा। बाफना पार्क में चोरी की वारदात की सूचना के बाद पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आशा सोलंकी मौके पर पहुंच गई थी और जाँच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रही है, लेकिन अभी तक चोरी करने वालों का सुराग नहीं मिल पाया है। इसी तरह कल रात वेदनगर के समीप दीप्ति अपार्टमेंट में एक मकान में चोरी की घटना हुई है लेकिन सुबह तक कोई भी थाने पर शिकायत लेकर नहीं पहुंचा था। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में तेज ठंड पड़ रही है और रात 9 बजे ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और इसी का फायदा उठाकर बदमाश वारदात पर निकल रहे हैं। पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण यह स्थिति बन रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved