• img-fluid

    केन्टीन भण्डार 6 में ताला तोड़कर लाखों की चोरी

  • October 02, 2022

    • केंट थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज

    जबलपुर। केंट थाना अंतर्गत एम्पायर टॉकीज स्थित केन्टीन भण्डार 6 में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रूपये कीमत का सामान पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। सजल दास केंटीन भण्डारण विभाग एम्पायर टॉकीज ने शिकायत में बताया कि केन्टीन भण्डार 6 में सीएसडी का फूड एवं मेडीसिन आईटम भरा रखा था। 23 सिंतबर को गोदाम के स्टोर कीपर जगदीश चौहान ने शाम 6:55 बजे स्टोर शीलबंद करके गया था। 26 सितंबर को सुबह लगभग 9:30 बजे यूडीसी विजय नायडू ने स्टोर खोला था, स्टोर कीपर जगदीश चौहान ने फफोन से बताया कि स्टोर का सामान नही मिल रहा है, चोरी हो गया है।



    तब मैने भण्डार 6 में रखा माल की गिनती करने पर नेस कफी क्लासिक स्टैन्ड 200 ग्राम पैकिट का 51 पेटी, नेस काफी क्लासिक 50 ग्राम का पैकिट में 4 पेटी, आयोडेक्स बोडी पेन एक्सपैट 16 ग्राम प्लास्टिक की डिब्बी में 23 पेटी, डिटोल एन्टी सेफ्टिक लिक्विड 500 ग्राम प्लास्टिक की बटल में 3 पेटी, एप्पी फिज एपल 1500 एम एल की 3 पेटी रखी गायब थी। किसी अज्ञात चोरों द्वारा दरम्यानी रात भण्डार गृह की पीछे की कखिड़की की जाली काटकर लगभग 7 लाख 29 हजार कीमत का सामान चोरी कर लिया गया है। पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास कर रही है।

    Share:

    चेतना अभियान में पुलिस ने महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों से बचाव के उपाय बताए

    Sun Oct 2 , 2022
    उज्जैन। पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे मानव दुव्र्यापार एवं अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के लिए चेतना अभियान में आदित्य मानव विकास शोध संस्थान द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को उनकी समाज में क्या-क्या भूमिका होनी चाहिए उससे अवगत कराया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved