बीजिंग। चीन (China) में लाखों (Lakhs) की संख्या में छात्र (Students) रात (Night) में अपनी साइकिलों (Bicycles) को चलाते दिखाई दिए। सड़क की रोशनी (Road Light) में घंटों साइकिल चलाते समय कभी यहां का राष्ट्रगान (National Anthem) गाते दिखे तो कभी झंडा लहराते दिखे। अगर आपको लग रहा यह छात्र मजे के लिए यानी करीब पांच घंटे तक साइकिल चला रहे थे तो आप गलत हैं।
दरअसल, रात के समय साइकिल चलाने की शुरुआत चार चीनी छात्रों ने की थी। उन्हें सूप डंपलिंग चखना था, जिसके लिए वह साइकिल चलाकर कैफेंग पहुंचे थे। उनसे आकर्षित होकर अन्य छात्रों ने भी 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाने की योजना बनाई। शुक्रवार को करीब एक लाख छात्र सड़कों पर नजर आए। इससे प्रमुख सड़कें जाम हो गईं। एक छोटा पर्यटक शहर भर खचाखच भीड़ से भरा हुआ दिखाई दिया। मामला सामने आने पर अधिकारियों का ध्यान गया।
इन छात्रों ने चीनी शहर झेंग्झौ से पड़ोसी शहर कैफेंग तक 40 मील की यात्रा तय की। हेनान विश्वविद्यालय के एक छात्र लियू लुलु ने बताया, ‘लोगों ने एक साथ गाना गाया और एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया, जबकि वे एक साथ रास्ते में आगे बढ़ रहे थे। मैं युवा लोगों के जुनून को महसूस कर सकता था। यह एक साइकिल की सवारी से कहीं बढ़कर था।’
अधिकारियों ने बताया कि कैफेंग में क्षमता से अधिक लोग पहुंच गए थे, जिससे आवास, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थान खचाखच भरे हुए थे। ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में हजारों साइकिल सवारों को छह लेन वाले झेंगकाई एवेन्यू पर देखा जा सकता है, जो झेंग्झौ और काफी छोटे कैफेंग की सड़कों के बीच का एक्सप्रेसवे है। वहीं, पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर छात्रों से बाइक या मुफ्त बस से जाने के लिए कह रही है।
शुक्रवार की घटना फिर से न हो सके इसके लिए अधिकारियों ने सप्ताहांत के लिए सड़कों और साइकिल पथों पर अस्थायी प्रतिबंधों का एलान किया। साथ ही बाइक शेयर एप ने चेतावनी दी कि वे झेंग्झौ में निर्दिष्ट ज़ोन से बाहर ले जाने वाली किसी भी बाइक को दूर से लॉक कर देंगे। कुछ झेंग्झौ विश्वविद्यालयों ने परिसरों में साइकिलों पर प्रतिबंध लगाने और छात्रों को परिसर छोड़ने के लिए पास के लिए आवेदन करने की आवश्यकता सहित उपाय भी लागू किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved