उज्जैन। प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में दान पेटियों की स्थिति यह है कि उनमें श्रद्धालुओं द्वारा डाली गई दान राशि के रुपयों से दान पेटी पूरी तरह भरा चुकी है। शिवलिंग के सामने बेरिकेट्स के बीच में लगी दान पेटी की यह हालत है कि लाखों रुपयों से भरी दान पेटी से रुपए बाहर निकल रहे हैं, कोई भी व्यक्ति हाथ से रुपए खींचकर आसानी से निकाल सकता है। सुरक्षा की बात की जाए तो रात में मात्र 2 होमगार्ड के जवान पूरे मंदिर परिसर में डंडा लेकर सुरक्षा के लिए रहते हैं। दान पेटियों से कोई रुपए नहीं निकाले इसकी सुरक्षा के लिए दान पेटियों के ऊपर सेलो टेप चिपका दी गई है।
रात में तैनात सुरक्षा गार्ड ने स्वयं बताया कि सुरक्षा के लिए रात में अकेले मैं रहता हूं और मुझे भी एक डंडा दे रखा है, उसी के सहारे लाखों रुपए से भरी इन दान पेटियों की सुरक्षा करनी पड़ती है। एक गार्ड मंदिर परिसर के बाहर रहता है। पिछले दिनों प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में दो चोरों द्वारा मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी को तोड़कर लाखों रुपए चुरा लिए गए थे। इस मामले में मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक श्री पाठक ने बताया कि दान पेटी को खाली कराने के लिए कहा गया है एक-दो दिन में यह दान पेटियां खाली हो जाएगी। मंदिर की सुरक्षा एवं रात में सशस्त्र जवान की तैनाती एवं मंगलनाथ मंदिर में पुलिस चौकी की स्थापना के लिए प्रशासन को पत्र भी लिख चुके हैं। यह वीडियो कल एक नियमित श्रद्धालु द्वारा बनाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved