img-fluid

इस शहर में लाखों चूहों ने बढ़ाई टेंशन, पूरी आबादी को हो सकता है कोविड से खतरा, स्टडी में चौंकाने वाला दावा

April 19, 2023

वॉशिंगटन: न्यूयॉर्क शहर में लंबे समय से चूहों से निजात पाने का उपाय खोजा जा रहा है. एक स्टडी ने चौंकाने वाला दावा किया है. स्टडी ने बताया कि लाखों चूहों से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है. मिसौरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने इस पर स्टडी की है.

शोधकर्ताओं के अनुसार अगर इतने बड़ी तादाद में चूहे संक्रमित हुए तो शहर की आबादी दोबारा कोरोना की चपेट में आ जाएगी. स्काई न्यूज ने बताया कि बिग एप्पल यानी न्यूयॉर्क में लगभग आठ मिलियन जंगली चूहे हैं, और वे अमेरिका के अन्य शहरों में भी व्यापक रूप से फैले हुए हैं. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्टडी को अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के mBio जर्नल में प्रकाशित किया है.


शोधकर्ताओं ने बताया कि चूहे भी इंसानों की तरह किसी भी कोरोना वेरिएंट्स से प्रभावित हो सकते हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये जंगली चूहें कैसे संक्रमित हो सकते हैं, इसके लिए उन्हें खुद शोध करना होगा और इन्हें संक्रमित करना होगा.

शोध के लिए उन चूहों को पकड़ना होगा जो सीवेज सिस्टम के पास रहते हो. लोकल अधिकारियों की परमिशन से यह ऑपरेशन ब्रुकलिन में किया जाएगा. इसी तरह का शोध वैज्ञानिकों ने सितंबर और नवंबर 2021 के बीच किया था. पकड़े गए 79 चूहों से सैंपल कलेक्ट किए गए और पाया कि उनमें से 13 कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

Share:

प्राथमिक स्कूल में चल रही थी राशन की दुकान, प्रशासन को पता चला तो मचा हड़कंप

Wed Apr 19 , 2023
सागर: सरकारी स्कूलों में हालात किस कदर बिगड़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिन कमरों में बच्चों की क्लास लगनी चाहिए, वहां पर दबंगों द्वारा राशन की दुकान चलाई जा रही है. स्कूल से खुलेआम राशन का वितरण हो रहा है. यह मामला सागर जिले का है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved