img-fluid

हैदराबाद, चैन्नई, पुणे और राजमुंदरी से आएंगे लाखों पौधे

June 09, 2024

  • 51 लाख पौधे लगाने की जोरदार तैयारियां, रेवती रेंज की पहाड़ी पर 6 लाख गड््ढे किए
  • कल मंत्री विजयवर्गीय ने बीएसएफ, निगम और वन अधिकारियों के साथ कई क्षेत्रों का किया दौरा

इन्दौर। पर्यावरण सुधार के लिए शहरभर में 51 लाख पौधे लगाने का बड़ा अभियान शुरू होना है, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। कल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कई विभागों के अफसरों के साथर रेवती रेंज पहाड़ी का निरीक्षण किया। वहां सबसे ज्यादा 6 लाख पौधे लगाने की तैयारी है और इसके लिए गड््ढे भी किए जा चुके हैं। पौधों की कमी के चलते अब निगम और कई अन्य विभाग हैदराबाद, चैन्नई पुणे, राजमुंदरी से लेकर कई अन्य स्थानों से विभिन्न प्रजातियों के लाखों पौधे बुलवाने की तैयारी में है।

कल 51 लाख पौधों को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से तमाम जानकरी भी ली और उसके बाद वे महापौर पुष्यमित्र भार्गव, बीएसएफ के अधिकारी नीरज कुमार, वन विभाग और नगर निगम के अफसरों के साथ रेवती रेंज की पहाड़ी का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पौधारोपण के लिए 6 लाख गड््ढे किए जा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि पूरी प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से किया जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक वन विभाग और कई अन्य विभाग अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं पौधों की कमी के चलते अब निगम द्वारा हैदराबाद, चैन्नई, पुणे, राजमुंदरी, नागपुर सहित कई शहरों से लाखों पौधे बुलवाए जाएंगे और इसके लिए कई संस्थाओं से संपर्क किया गया है। इन्दौर में वन विभाग के पास पौधों की कमी के चलते दूसरे शहरों से पौधे बुलवाए जा रहे हैं।

हाइड्रोलिक मशीनों से हो रहे हैं गड््ढे
रेवती रेंज में कल जब मंत्री विजयवर्गीय अफसरों के साथ वहां पहुंचे तो कई जगह पहाड़ी पर सैनिकों और मजदूरों की टीमें हाइड्रोलिक मशीनों से पहाड़ी के अलग-अलग स्थानों पर गड््ढे कर रही थीं। उन्होंने पूरी प्रक्रिया देखी और कई सैनिकों से इसकी जानकारी भी ली। अब तक कई जगह पौधारोपण के लिए मजदूरों की मदद से परम्परागत तरीके से गड््ढे खुदवाए जाते रहे हैं, जिसमें काफी समय लगता था।

Share:

मीडिया से क्यों छुप रहे हैं शाहरुख खान? 2021 से नहीं किया किसी पैपराजी का सामना, जानें वजह

Sun Jun 9 , 2024
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2021 से मीडिया और पैपराजी से दूर हैं. शाहरुख कैमरों से बचते रहे हैं, छतरियों के नीचे छिपते रहे हैं और इवेंट और पार्टियों में मीडिया के लिए पोज नहीं देते. बीते साल उन्होंने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर थी और इन फिल्मों की सक्सेस पार्टियों और इनसे जुड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved