img-fluid

नववर्ष पर्व पर हनुमान टेकरी पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे

January 02, 2023

  • पुलिस की रही चाक-चौबंद व्यवस्था, कोई अप्रिय घटना नहीं

गुना। नववर्ष पर्व पर गुना के विख्यात श्री हनुमान टेकरी स्थल पर गुना सहित अशोक नगर राजगढ़ शिवपुरी जिले के श्रद्धालुओं के आने जाने का तांता देर रात तक लगा रहा, अल सुबह से ही श्रद्धालुओं का श्री हनुमान टेकरी पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि देर रात तक चलता रहा मंदिर परिसर में लगभग डेढ़ लाख 1 से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे जिन्होंने भगवान के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और अपनी अपनी मनोकामना मांगी।

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था अप्रिय घटना नहीं
नव वर्ष पर के चलते पुलिस के द्वारा होटल ढाबा रेस्टोरेंट आदि के अलावा प्रमुख प्वाइंटों पर पुलिस के जवान तैनात रहे जो कि असामाजिक तत्वों गुंडे बदमाशों पर निगाह बनाए हुए थे साथ ही हनुमान टेकरी मंदिर, गादेर गुफा, मालपुर गुफा, केदारनाथ धाम, आदि जगहों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार लगा रहा, गुना पुलिस बल की चौक चौबंद पुलिसिया व्यवस्था के चलते किसी भी जगह से कोई अप्रिय घटना दुर्घटना होने की जानकारी नहीं मिली पुलिस के द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात कर असामाजिक तत्वों पर निगाह बनाए रखने के निर्देश दिए थे जिसके चलते नववर्ष का पर्व पर ही शांति व सौहार्द पूर्वक मनाया गया। बताया जाता है कि लाखों की भीड़ में भी किसी की जेब नहीं कटी और ना ही मोबाइल चोरी गया वाहन चोरी की भी अभी तक जानकारी में नहीं आई।

फोटो-2

 

Share:

हाड़ कंपा देने वाली ठिठुरन

Mon Jan 2 , 2023
नए साल पर रातभर, जगह-जगह हुई पार्टीबाजी, धार्मिक स्थलोंपर रही भीड़ सिरोंज। अंग्रेजी नववर्ष का प्रवेश कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच हुआ रात्रि 12:00 बजे 2023 का आगज करने के लिए कई युवाओं की टोलियां शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात रही रंगोली बनाकर इन्हें 2023 का स्वागत करके जश्न मनाया सुबह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved