भोपाल: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के पावन अवसर पर आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दोनों ही प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) और पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) के सीहोर स्थित कुबेश्वर धाम (Kubeshwar Dham) और छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पर कुंभ सा नजारा है. दोनों ही कथा वाचकों का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु कुबेश्वर धाम और बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आज बागेश्वर धाम पहुंचे हैं.
दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम स्थित आश्रम पर बीते दिन दिन से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन चल रहा है. एक जुलाई से तीन जुलाई तक आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन जहां एक लाख श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंचे थे, जबकि दूसरे दिन दो जुलाई को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंचे, जबकि आज गुरुपूर्णिमा के पर्व पर तो कुबेश्वर धाम पर कुंभ सा नजारा नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पर पहुंच चुके हैं. आयोजन को लेकर यहां 40 एकड़ में विशाल पंडाल बनाया गया है. तीन दिवसीय महोत्सव में श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए इंदौर-भोपाल हाईवे पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया है.
बता दें बीते तीन दिन से ही कुबेश्वर धाम पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव चल रहा है. आज सुबह सात बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से प्रवचन हुए, जबकि सुबह 9 बजे तक गुरुपूजन का कार्यक्रम जारी है. गुरुपूर्णिमा के मौके पर देश भर से ही श्रद्धालु कुबेश्वर धाम पहुंचे हैं. इधर इंदौर-भोपाल हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रशासन अमला तैनात है.
इधर छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पर पांच दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव चल रहा है. गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आज लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी आज बागेश्वर धाम पहुंचे. बता दें बागेश्वर धाम पर नवचण्डी यज्ञ का आयोजन भी चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved