• img-fluid

    आयोजन में लाखो श्रद्धालुओ के आने की संभावना, शहर की होटल, लाज, धर्मशाला हुई बुक

  • February 14, 2023

    • पं. मिश्रा द्वारा आयोजित भव्य रूद्राक्ष एवं शिव महापुराण कथा की तैयारी जोरो पर

    सीहोर। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आगामी 16 से लेकर 22 फरवरी तक जिला मु यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर प्रशासन और विठलेश सेवा समिति के द्वारा कुंभ स्तर पर तैयारियां की जा रही है। आयोजन को लेकर शहर में व्यापक उत्साह का माहौल है। रूद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित कई प्रांतो के लोग शामिल होंगे। उ मीद की जा रही है कि सात दिवसीय इस आयोजन में लाखो लोग आएंगे। बड़ी सं या में आने वाले श्रद्धालुओ के ठहरने और खाने की व्यवस्था मंदिर परिसर में की गई है। इसके अलावा शहर के होटल, लॉज और धर्मशालाएं पहले से ही श्रद्धालुओ के लिए बुक हो गई है। इसके बाद भी लगातार श्रद्धालु शहर में ठहरने के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। धाम स्थित आसपास के गांवो में भी लोगो ने श्रद्धालुओ के ठहरने के लिए जगह उपलब्ध कराई है। समिति ने हजारों की सं या में वाहनों को खड़ा करने के लिए करीब 150 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावा दो अस्थाई बस स्टेण्ड का निर्माण भी किया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समिति के सदस्यो सहित अन्य से भेंट की थी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एसडीएम अमन मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग, सीएसपी निरंजन राजपूत, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आरजी शाक्य, एनके जैन, मंडी थाना प्रभारी हरी परमार आदि शामिल थे।


    कलेक्टर श्री सिंह ने कथा स्थल के अलावा रुद्राक्ष वितरण के काउंटर का निर्माण कर यहां पर मौजूद अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कहा गया। इस साल लाखों की सं या में श्रद्धालु भव्य महोत्सव में शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रशासन व्यवस्था बना रहा है। लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की व्यवस्था के अलावा रुद्राक्ष वितरण को लेकर तीन दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। गत दिनों भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में पांच दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के अलावा शहर और ग्रामीणजनों से कार्यक्रम को लेकर सुझाव आदि लिए गए थे। 150 एकड़ में रहेगी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आस-पास के रिक्त स्थानों पर भी प्रशासन और समाजसेवियों के द्वारा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी, इसके अलावा शहर की अन्य कालोनियों सहित अन्य ने भी अपने-अपने सुझाव दिए है। इसके अलावा अनेक किसानों ने भी अपनी-अपनी फसल महोत्सव से पहले ही काटने का फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में महोत्सव को लेकर आस्था और पूरा उत्साह है। सभी समाज अपनी-अपनी यथा शक्ति पूरा सहयोग देने को तैयार है।

    भोजनशाला के निर्माण के अलावा बड़ी-बड़ी भट्टिया बनाई
    उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के पास में ही एक बड़ी भव्य भोजनशाला और करीब 15 भट्टियों का निर्माण किया गया। इस साल यहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। यह बदलाव लोगों के लिए नया अनुभव लेकर आएगा, क्योंकि इस बार यहां परंपरागत रूप से बनने वाली छोटी पुड़ी नहीं बनेगी, बल्कि 5 किलो आटे की एक विशाल पूड़ी बनेगी। जिसमें 50 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार सीहोर में स्थित भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है और यहां होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव की देशभर के श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। इस साल यह रुद्राक्ष महोत्सव 16 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय बना हुआ है। क्योंकि आयोजन में लाखो लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही हजारो की सं या में छोटे बड़े वाहन भी आएंगे। इसके लिये इंदौर भोपाल हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन सजग बना हुआ है। भारी वाहनों का आयोजन के समय प्रवेश रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिये भी प्रशासन लगातार संपर्क बनाए हुए है।

    Share:

    जल्द ही पटरी पर दौड़ेगी मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल

    Tue Feb 14 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है, प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटरी पर आ सकती है. आपको बताएं वंदे भारत ट्रेन की मार्च के अंतिम हफ्ते से जबलपुर-इंदौर के बीच चलने की संभावना है. जबलपुर रेल मंडल द्वारा इस ट्रेन को चलाने की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved