इन्दौर। ठगोरे आए दिन नित नए कांसेप्ट लेकर बेरोजगारों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस प्रशासन लाख बेरोजगारों को अवगत करा रहा है कि ऐसे ठगोरों से बचें, लेकिन हर रोज नई वारदात सुनने को मिल रही है। प्रतिदिन 3 हजार रुपए कमाने के लालच में आकर लाखों रुपए गंवाने वाले मुम्बई के युवक ने इन्दौर में रहने वाले ठग के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
एमआईजी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई में रहने वाले अक्षय तलेकर ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसे किसी सुमित राठौर नामक ठग ने झांसा दिया कि अगर वह उसे दो लाख रुपए देगा तो वह उसे शेयर मार्केट में प्रतिदिन 3 हजार रुपए मुनाफे के कमाकर देगा। इसी लालच के चलते अक्षय ने उक्त ठग को करीब 6 लाख 27 हजार 636 रुपए दे दिए, जिसके एवज में आरोपी ने उसे केवल 1 लाख 15 हजार रुपए वापस लौटाए। बाकी के रुपए न तो लौटाए और न ही उससे फिर कभी सम्पर्क किया। पुलिस ने ठगी करने वाले युवक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved