भोपाल। रातीबढ़ स्थित मेनडोरी (Mendori at Ratigarh) में रहने वाले रिटायर आईएएस अवनी वैश्य (Retired IAS Avani Vaish) की सूने आवास से बदमाशों ने 300 डालर (Dollars) सहित लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली। पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार अवनी वैश्य (Avani Vaish) बीती रात 8 बजे परिवार सहित निजी कार से निकले थे। 11 बजे लौटकर देखा तो घर के पिछले हिस्से में बने एक कमरे की खिड़की टूटी थी। जिससे अज्ञात आरोपियों ने मकान में प्रवेश किया और बेडरूम में रखी अलमारी से 300 डालर सहित लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मकान के चौकीदार दयाराम मशकूले की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved