जबलपुर। फ्यूचर कंसलटेंसी ग्वालियर के नाम से फोन पर संपर्क कर राजस्थान जयपुर निवासी एक व्यक्ति को कुछ जालसाजों ने लाखों रुपये की चपट लगा दी। आरोपियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कालेज में पीडि़त की बेटी का एडमीशन कराने के नाम पर उससे करीब 11 लाख रुपये ले लिये और कूटरचित अलाटमेंट लेटर थमा दिया, इतना ही नहीं जब पीडि़त को शंका हुई तो आरोपी डराने धमकाने लगे और उससे संपर्क तोड़ दिया। मामले की शिकायत एसपी से की गई, एसपी के निर्देश पर गढ़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान जयपुर निवासी दिलीप सिंह राजावत ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि फ्यूचर कंसलटेंसी सर्विस ग्वालियर के नाम से उनके पास राज सक्सेना ने फोन किया और उनकी बेटी इंशिका राजावत को जबलपुर मेडीकल कालेज में एडमीशन दिलाने की बात की। जिसके बाद वह जबलपुर आये तो सी रॉक होटल में उसे आरोपी राज सक्सेना, संजय सिंह व अनिल सिंह नामक युवक मिले। जिन्होने 20 लाख रुपये में मेडीकल कालेज में बेटी का एडमीशन कराने की बात कहीं, इसके बाद 11 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद आरोपियों ने उनसे 11 लाख 50 हजार रुपये ले लिये। इसके बाद एक दिन उसे व उसकी बेटी को मेडीकल कालेज बुलाया, जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक चेम्बर में ले गये और एडमीशन फॉर्म भरवाया। इसके बाद आरोपियों ने कहां कि आपकी बेटी का एडमीशन हो जायेगा आप चिंता न करे। उसके कुछ दिन बाद 5 जनवरी 21 को राज सक्सेना जयपुर आया, जहां एयरपोर्ट में उससे दो लाख रुपये और ले गया और कहां कि दो तीन दिन में अलॉटमेंट लेटर आ जायेगा। इसके बाद अनिल सिंह के नंबर से उसके वाट्सप नंबर पर अलॉटमेंट लेटर भेजा गया जो कि कूटरचित था। जिसकी पतासाजी की तो उक्त लेटर कूटरचित होना बताया गया, जब आरोपियों से बात करनी चाही तो उन्होने संपर्क ही नहीं किया। इसके बाद किसी कौशल सिंह के नाम से फोन आया, जिसने कहा कि उक्त सभी लोग अभी बाहर गये है, पुलिस में कोई शिकायत नहीं करना वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर गढ़ा पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved