img-fluid

लखीमपुर हिंसा : किसान रेल रोको आंदोलन से 130 जगहों पर रेल सेवाएं प्रभावित

October 18, 2021


नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन (Kisan Rail Roko agitation) से करीब 130 जगहों (130 places) पर रेल सेवाएं प्रभावित (Train services affected) हुई हैं। उत्तर रेलवे के अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में भी 50 ट्रेन प्रभावित होने की सूचना है।


हालांकि अभी तक मुरादाबाद और लखनऊ डिवीजन पर रेल सेवाएं सामान्य रूप से सुचारू हैं। किसानों ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को भारत सरकार में मंत्री पद से हटाकर तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।
इसके अलावा किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इनमें जो रेल सेवाएं रद्द हुई हैं, उनमें गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी, वहीं गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी, साथ ही जो रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द हुई हैं, उनमें गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है।

किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उसमें गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी।
हालांकि किसानों ने गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर अपना प्रदर्शन खत्म कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया है। फिलहाल किसान रेलवे स्टेशन से जा चुके हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं मिल जाता, प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा।

Share:

Indore के तीन बदमाशों ने Ujjain में हुई चेन झपटी की वारदातों को कबूला, 7 से 8 चेन बरामद

Mon Oct 18 , 2021
आज दोपहर में पत्रकार वार्ता लेकर पुलिस करेगी खुलासा पत्रकार की माताजी को भी बनाया था शिकार भागते समय रास्ते में शर्ट बदल लेते थे शातिर बदमाश उज्जैन। पिछले दो माह के दौरान हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनमें तीन इंदौर के तथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved