• img-fluid

    लखीमपुर हिंसा: पीडि़तों को न्‍याय दिलाने आज से भूख हड़ताल करेंगे सिद्धू, अकाली नेता भी करेंगे मुलाकात

  • October 08, 2021

    चंडीगढ़। लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) ने एलान किया कि अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे भूख हड़ताल (will go on hunger strike)पर बैठेंगे। मोहाली से लखीमपुर के लिए रवाना होते समय सिद्धू ने एलान किया, ‘अगर कल तक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई और उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो मैं कल भूख हड़ताल पर बैठूंगा।’



    कांग्रेस के बाद अब शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता मृतक किसानों के परिजनों से मिलने लखीमपुर रवाना हो गए। सांसद हरसिमरत कौर बादल(MP Harsimrat Kaur Badal) के नेतृत्व में शिअद नेता लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से भी मिलेंगे। जहां उनके द्वारा घटना के लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
    शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात करेगा और उन पर दबाव बनाएगा कि वे इस भयावह कृत्य के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करे। शिरोमणि अकाली दल इस मामले में बेहद स्पष्ट है कि इस नरसंहार के जिम्मेदार सभी लोगों को तुरंत सलाखों में डाला जाना चाहिए, चाहे वे कितने ही उच्च पद पर क्यों न हों। सुखबीर ने बताया कि लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने वाले पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में हरसिमरत कौर बादल, बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जागीर कौर और बिक्रम सिंह मजीठिया शामिल हैं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर : घाटी में फिर मंडराया '90' वाला आतंकी साया, पिछले पांच दिनों में 7 मर्डर

    Fri Oct 8 , 2021
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद अब आतंकियों (terrorists) की बौखलाहट खुलकर सामने आने लगी है। आतंकवादी अब आम नागरिकों को निशाना बनाकर घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को आतंकियों द्वारा दो शिक्षकों की हत्या के बाद घाटी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved