लखीमपुरी खीरी। यूपी (UP) के चर्चित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में मुख्य गवाह प्रभजोतसिंह (Prabhjot Singh) और उनके छोटे भाई सर्वजीतसिंह (Sarvjit Singh) पर देर रात तलवार (Talwar) से हमला किया गया। हमले में सर्वजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है, वहीं प्रभजोतसिंह हमले में बाल-बाल बच गए। दोनों पर हमला उस समय हुआ जब वे एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पीडि़तों का कहना है कि हमले के पीछे लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) का हाथ है।
हमले को लेकर प्रभजोत सिंह ने कहा कि वह अपने भाई सर्वजीत के साथ तिकुनिया में मुंडन कार्यक्रम में गए हुए थे, तभी मौके पर घात लगाए बैठे तीन लोगों ने पीछे से तलवार से हमला किया। इस हमले में सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में कई टांके आए हैं।
आशीष मिश्रा के करीबियों पर आरोप
प्रभजोत सिंह का दावा है कि हमला लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है। प्रभजोत ने हमले की शिकायत तिकुनिया थाने में की है। इसमें आशीष मिश्रा का भी नाम लिखाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved