लखीमपुर खीरी । यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की राजापुर कृषि मंडी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 31 किसान संगठनों (Farmer Organizations) के साथ 18 अगस्त यानी गुरुवार से 75 घंटे का धरना प्रदर्शन (strike) करेंगे. दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी और तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर की भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत 31 संगठनों के साथ शहर की राजापुर मंडी में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
राजापुर मंडी में मौजूद भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि राकेश टिकैत 17 की शाम को लखीमपुर पहुंचे हैं. 18 अगस्त से शहर के राजापुर मंडी की शेड नंबर 4, 5, और 6 में धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के साथ 31 संगठन भी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. बुधवार को धरना प्रदर्शन स्थल का जायजा लेने के लिए सीओ सदर संदीप सिंह भी पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह से मुलाकात कर धरना स्थल का जायजा लिया.
धरना स्थल पर पहुंच रहे किसान
बुधवार से ही धरना में शामिल होने के लिए कंधों पर झोला और हांथो में थैला लेकर दूर-दूर से किसान मंडी की ओर रुख करते नजर आ रहे हैं. लखीमपुर खीरी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बताया कि 2 महीने पहले दिल्ली में हुई मीटिंग में लखीमपुर खीरी में धरने की बातें की गई थी. तिकुनिया कांड में जेल में बंद किसान को रिहा करने और केंद्रीय गृहमंत्री की बर्खास्तगी और किसानों की उपज का समर्थन मूल्य की मांग को लेकर 75 घंटे का धरना दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved