नई दिल्ली। ताइवान में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लाई चिंग ते ने सोमवार को लोकप्रिय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। पदभार ग्रहण करने के बाद, लाई ताइवान के राष्ट्रपति बनने वाले तीसरे निवर्तमान उपराष्ट्रपति होंगे। ताइवान में 1996 में पहला प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव हुआ था।
लाई के आसपास के अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन के लिए अमेरिका के निरंतर समर्थन से वाशिंगटन के साथ ताइवान की सुरक्षा जीवनरेखा को कोई खतरा नहीं है। लाई के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों में अमेरिकी अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति ताइवान के वाशिंगटन के समर्थन का प्रदर्शन करते नजर आए। राष्ट्र की महान मुहर कुओमितांग (केएमटी) के विधान अध्यक्ष हान कुओ-यू ने लाई चिंग ते को सौंपी। यह राज्य के प्रमुख के रूप में पद संभालने का प्रतीक था। राष्ट्रपति के रूप में लाई चिंग-ते के उद्घाटन में सुबह ताइपे पर सैन्य प्रदर्शन हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति त्साई इंग वेन भी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved