• img-fluid

    लहरी दोरजी ल्हाटू ने संभाली Chinese border के लद्दाख क्षेत्र से जुड़ी आईटीबीपी की कमान

  • February 27, 2021

    नई दिल्ली। चीन (Chinese border) से जुड़ी सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के लद्दाख फ्रंट से जुड़े कार्यभार को आईपीएस अधिकारी लहरी दोरजी ल्हाटू (Lahiri Dorji Lhatu) ने शनिवार को संभाल लिया।  उन्हें उत्तर-पश्चिम सीमा क्षेत्र का आईजी बनाया गया है।



    आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से लद्दाख में हैं और आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। यह उनकी सीमा की रखवाली से जुड़े बल में पहली नियुक्ति होगी। उनके पास एनआईए और एसपीजी से जुड़ा व्यापक अनुभव रहा है। उनकी नियुक्ति जनवरी के आखिरी सप्ताह में ही हो गई थी।

    मणिपुर कैडर के 1999 बैच के आईपीएस (IPS)अधिकारी ल्हाटू लद्दाख में आईटीबीपी (ITBP) की सभी इकाइयों, बटालियनों और सीमा के करीब बनी चौकियों की कमान संभालेंगे। ल्हाटू ने महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ का स्थान लिया है, जिन्हें आईटीबीपी मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। दीपम सेठ यहां इसी रैंक पर दिल्ली में प्रशासनिक और सतर्कता से जुड़ा कार्य देखेंगे।

    प्रवक्ता के अनुसार लेह में आईटीबीपी के उत्तरी-पश्चिमी सीमा क्षेत्र का बेस है। आईटीबीपी में आईजी का पद सेना के मेजर जनरल के समकक्ष होता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चीन के साथ लगती इसी सीमा क्षेत्र में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। एजेंसी

    Share:

    CM Nitish ने कहा- कानून का राज कायम करना सिर्फ सरकार का काम नहीं

    Sat Feb 27 , 2021
    पटना। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोब्डे (Chief Justice Sharad Arvind Bobde) ने शनिवार को पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, (CM Nitish) सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved