- सिंधिया समर्थक नेता ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए आरोप
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा हाल ही में रावतपुरा सरकार के महंत को लेकर बड़ा बयान दिया था। इसके बाद भाजपा ने डॉ गोविंद सिंह पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। भिंड में सिंधिया समर्थक अशोक चौधरी ने आरोप लगाए हैं कि कमलनाथ सरकार गिरने के बाद गोविंद सिंह भाजपा में आना चाहते थे। सिंह ने भोपाल में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले चक्कर लगाए थे, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे।
चौधरी ने कहा कि डॉक्टर गोविंद सिंह संतों का अपमान करते आए हैं। रावतपुरा सरकार की ख्याति की वजह से लहार क्षेत्र की पहचान देश-विदेश में बनी हुई है। रावतपुरा के रविशंकर महाराज ऐसे संत हैं जिनके अनुवाई लाखों-करोड़ों में हैं ऐसे संतों का अपमान करना भारतीय संस्कृति और करोड़ों भारतीयों का अपमान है। यहां बता दें कि हाल ही में डॉ गोविंद सिंह ने रावतपुर सरकार के महंत को लेकर बड़ा बयान दिया था। ऐसे में भाजपा नेता के बयान को पलटवार से जोड़कर देखा जा रहा है।